अब जिला उपाध्यक्ष ने भी पार्टी का छोड़ा दामन,कांग्रेस के लिए बड़ा झटका
Sakti News।प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही कांग्रेस पार्टी ने अपने महापौर, अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों के अधिकृत नामों की घोषणा कर दी है। जिसके बाद से ही कांग्रेस पार्टी में नाराजगी का दौर शुरू हो गया है। टिकट के वितरण से नाराज दिग्गज नेताओ के सिलसिलेवार पार्टी से इस्तीफा देने की गति बढ़ी हुई हैं। यही नहीं पार्टी के कई दिग्गज नेता टिकट नहीं मिलने पर इतने नाराज दिखाई दे रहे , अब उन्होंने निर्दलीय नामांकन भी दाखिल कर दिया है। वहीं कांग्रेस नेताओं की नाराजगी से पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सक्ती जिले के कांग्रेस उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा की खबर ने खलबली मचा दी है। बता दे कि कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल को नेता प्रतिपक्ष और पूर्व विधानसभा स्पीकर डॉ. चरणदास महंत के करीबियों में जोड़ा जाता हैं। चर्चा है कि, श्याम सुंदर अग्रवाल को पार्टी ने टिकट नहीं दिया जिससे वे पार्टी से नाराज चल रहे थे और अब उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला ले लिया साथ ही इस्तीफा भी दे दिया है।जो कहीं न कही कांग्रेस के लिए भविष्य में नुकसानदेह हो सकता है ।
सूत्रों के मुताबिक श्याम सुंदर अग्रवाल के प्रशंसकों में भी पार्टी के लिए गुस्सा है जो आने वाले चुनाव परिणाम के लिए घातक साबित हो सकता है ।