Chhattisgarh:कार में बॉम ब्लास्ट,Live Video

छत्तीसगढ़ के भिलाई में कोहका रोड कौशल बिल्डकॉन के समक्ष खड़ी कार में अज्ञात किसी ने टाइमर बम लगाकर ब्लास्ट करने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। स्थानीय पुलिस के अनुसार किसी अज्ञात ने कार में अतिआधुनिक बैटरी चिप वाले बॉम को रिमोट से ब्लास्ट किया। इससे कार पूरी तरह डेमेज हो गई।और आस पास हड़कंप मच गया ।इस पूरे मामले की जांच भिलाई पुलिस कर रही है।
सीसीटीवी में साफ दिखाई देने वाला यह शख्स मुंह में सफेद कपड़ा बांध कर कार के समीप आता दिखाई दे रहा है और कार में बैटरी चिप वाली वह बॉम लगाकर चला जाता है जिसे उसने कुछ ही मिनट में रिमोट के जरिए ब्लास्ट कर दिया ।और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई ।
यह घटना बेहद चिंताजनक है क्योंकि शहर में ऐसे घातक बॉम्ब ब्लास्ट होना एक तरह से पुलिस के लिए बड़ी चुनौतियों से कम नहीं है ऐसी घटना अधिकतर बड़े महानगरों में देखी या सुनी जाती रहती है लेकिन अब छत्तीसगढ़ जैसे शांत राज्य में ऐसी घटना का घटित होना कही न कही शासन और प्रशासन के लिए बेहद गंभीर चिंता का विषय बन गया है।
LIVE VIDEO