सीएम ने सुकमा में 205 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन किया, जानिए कैसे बदल रही है जिले की तस्वीर
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के विकास और समृद्धि के लिए सबका सहयोग मांगा। सोमवार को सुकमा जिले के मिनी स्टेडियम में एक कार्यक्रम में, उन्होंने 137 विकास कार्यों का उद्घाटन किया, जिन पर 205 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे।
78 साल बाद टीवी देखे ग्रामीण…
सीएम ने बताया कि सुकमा में जलप्रदाय योजना के तहत हर घर को पानी, खेल के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, और सड़कों के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों और सरकार की मेहनत से अब शांति आ रही है।
उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कैंपों को सुविधा केंद्रों में बदलने का काम चल रहा है। सुकमा के गांवों में सड़क, बिजली, राशन कार्ड, मोबाइल टावर और पेयजल की सुविधाएं दी जा रही हैं। सालातोंग गांव में पहली बार बिजली पहुंची, जिसके चलते लोग 78 सालों बाद टीवी देख सके।
महिला सशक्तिकरण और अन्य योजनाएं…
महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों को ‘आकांक्षा’ नाम से बाजार में पेश किया गया है। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 52,159 माताओं को 53 करोड़ रुपए की सहायता मिली है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में अब तक 17,652 घरों की मंजूरी दी जा चुकी है, जिनमें से 9,469 घर बनकर तैयार हो चुके हैं।
शिक्षा व खेल में प्रगति…
सीएम ने ‘बस्तर ओलंपिक’ की सराहना की, जिसमें 1.65 लाख से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। नीट कोचिंग सेंटरों से एमबीबीएस में चयनित छात्रों, सिल्की नेताम और गुलशन मुड़ियामी को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सुकमा के प्रभारी मंत्री और वन मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप, जिला कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, पुलिस अधीक्षक किरण गंगाराम चव्हाण सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
नक्सल पीड़ितों के लिए पुनर्वास योजना…
नक्सल हिंसा में मारे गए 11 व्यक्तियों के परिवारों को 55 लाख रुपए की मदद दी गई। घायल व्यक्तियों को 13 लाख रुपए, और चल-अचल संपत्तियों के 11 मामलों में 48.20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई। आत्मसमर्पित 471 नक्सलियों को 277.75 लाख रुपए का प्रोत्साहन दिया गया।