CG News:आवास मित्र चयन: जानें, किसका नाम आया सूची में

CG News:आवास मित्र चयन: जानें, किसका नाम आया सूची में
CG News जशपुर 23 नवंबर 2024: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास मित्र के पद के लिए अस्थायी चयन हेतु पात्र और अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है।
जिला पंचायत जशपुर द्वारा विज्ञापन जारी कर 7 अक्टूबर 2024 तक दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई थी, जिसके बाद 179 आवेदन प्राप्त हुए थे। इन आवेदनों का चयन समिति द्वारा परीक्षण कर त्रुटि सुधार की प्रक्रिया के बाद, पात्र और अपात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई है।
सार्वजनिक सूचना के तौर पर यह सूची जिला पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा की गई है और जशपुर जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.jashpur.nic.in पर भी अपलोड की गई है। साथ ही, क्लस्टरवार मेरिट सूची संबंधित जनपद पंचायतों को भी भेज दी गई है।
इस प्रक्रिया के अंतर्गत अस्थायी चयन को लेकर शासन के निर्देशों के अनुसार, इन सूची का अवलोकन सभी इच्छुक व्यक्तियों के लिए उपलब्ध कराया गया है।