weather information:सर्दी का असर तेज,इन राज्यों में होगी बारिश

weather information (RNS)देशभर में मौसम करवट बदल चुका है और उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो चुकी है। कई इलाकों में तो तापमान 15 डिग्री तक जा पहुंचा है, जिसके चलते सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहता है।मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, मध्यप्रदेश और राजस्थान समेत कई जगहों पर घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है।दूसरी तरफ दक्षिण भारत में तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, रायलसीमा और केरल में बारिश की संभावना है।
लंबे इंतजार के बाद दिल्ली में भी ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है। प्रदूषण के चलते दिन में धूप नहीं निकल रही है, जिससे तापमान में भी गिरावट आ रही है।मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिन दिल्ली में ठंड, कोहरे और प्रदूषण का असर देखने को मिलेगा।आज दिल्ली के ज्यादातर इलाके में घना कोहरा छाया रह सकता है, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री रह सकता है।
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रात के वक्त ठिठुराने वाली ठंड पडऩा शुरू हो गई। आज यहां कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहा।इसी के साथ मौसम विभाग ने राजस्थान में आने वाले दिनों में ठंडक बढऩे की संभावना जताई है। प्रदेश के सीकर जिले में तापमान गिरकर 7.5 डिग्री तक पहुंच गया है।बताया जा रहा है कि उत्तर-पश्चिमी राज्यों में अगले 5 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है।