बरमकेला में परीक्षण शिविर में 105 से अधिक हुए लाभान्वित…Disabled Free Bus Pass Pension Scheme Camp
दिव्यांगजनों को निःशुल्क बस पास पेंशन योजना के लिए आवेदन लिया गया...

सारंगढ़।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की संस्था एलिम्को जबलपुर के समन्वय से समाज कल्याण विभाग द्वारा विकास खंड बरमकेला में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु आंकलन सहपरीक्षण शिविर का आयोजन आज 28 फरवरी स्थानीय मंगल भवन में किया गया। इस विशेष आंकलन सहपरीक्षण शिविर में चिन्हित दिव्यांगजनों को भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत 1 माह बाद सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।शिविर में समाज कल्याण विभाग की संबल योजना के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल में दिव्यांग जनों को रोजगार स्वरोजगार से जोड़ने हेतु मार्गदर्शन दिया जाकर कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए आवेदन प्राप्त किया गया।
समाज कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत दिव्यागजनों को शपथ संकल्प दिलाया गया।
शिविर में दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क बस पास एवं पेंशन योजना का फार्म भी लिया गया।
इस अवसर उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी, जनपद पंचायत बरमकेला से समाज शिक्षा संगठक जयराम पटेल करारोपण अधिकारी हबी लाल पटेल, चक्रधर नायक, शिशुपाल साहू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक दल, बीआरपी निराला, नगर पंचायत बरमकेला की टीम, तकनीकी सहायक जय महंत सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक,अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में दिव्यांग एवं वरिष्ठजन उपस्थित हुए।