CG Big News:अगले 3 महीने तक बंद रहेंगी चिकन दुकानें! जानिए, आपके शहर में क्या है स्थिति?
Raigarh me Chicken Dukan Band।।बर्ड फ्लू के जिले में फैलते असर को देखते हुए, जिला प्रशासन ने सभी चिकन दुकानों को अगले तीन महीनों के लिए बंद रखने का आदेश दिया है। प्रशासन ने यह कदम लोगों की सुरक्षा और सेहत को प्राथमिकता देते हुए उठाया है, लेकिन इससे चिकन बेचने वाले दुकानदार परेशान हो गए हैं। दुकानदारों ने अपनी चिंता जताते हुए प्रशासन से इस फैसले पर दोबारा विचार करने की गुजारिश की है।
कलेक्टर कार्यालय में भारी संख्या में पहुंचे इन व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि चिकन का कारोबार उनके परिवार की आजीविका का मुख्य जरिया है, जिससे उनके घर-परिवार और बच्चों की शिक्षा का खर्च चलता है।अगर दुकानें तीन महीने तक बंद रहीं, तो दुकानदारों को काफी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उनका कहना है कि बर्ड फ्लू का असर सिर्फ सरकारी पोल्ट्री फार्म तक ही सीमित है और निजी पोल्ट्री फार्म या चिकन की दुकानों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।