CrimeNational/International
इस लड़के को 52 साल की सजा,डांस क्लास में …

ब्रिटेन में 18 साल के एक लड़के को हत्या के मामले में 52 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। एक्सल रुदाकुबाना नाम के इस लड़के ने 29 जुलाई को लिवरपूल के पास साउथपोर्ट में एक डांस क्लास के दौरान चाकू से तीन छोटी बच्चियां, जिनकी उम्र 9, 7 और 6 साल थी, उनकी जान ले ली थी। इस हमले में 7 से 13 साल के कई अन्य बच्चे भी घायल हुए। जबकि एक्सल के खिलाफ हत्या के अलावा 10 और मामले भी चल रहे हैं। जब जज ने सजा सुनाई, तो उन्होंने कहा कि एक्सल की मंशा सामूहिक हत्या करने की थी।
