Raipur में चालक ने क्यों जलायी कारोबारी की महंगी BMW कार? जानें पूरी हैरान कर देने वाली कहानी

Raipur News।।राजधानी रायपुर में एक चालक ने एक विवाद के चलते एक महंगी कार(BMW )को आग लगाकर जला दिया। यह घटनाक्रम हार्डवेयर व्यवसायी आनंद गोयल और उसके चालक के बीच अग्रिम भुगतान को लेकर हुई बहस के बाद हुआ।
Also Read: पति की हत्या, लेकिन क्यों? जानिए पूरी हकीकत जो चौंका देगी!
चालक ने BMW कार में लगा दी आग..
गुस्से में आकर चालक ने आगजनी की इस गंभीर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। यह वारदात आजाद चौक थाना क्षेत्र में हुई। जानकारी के मुताबिक, बीती रात चौबे कॉलोनी में कारोबारी के घर के सामने खड़ी कार को उसके ड्राइवर रोजेस उर्फ रोमी ने आग लगा दी।
घटना से पहले आरोपी अपने तीन साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा और अग्रिम भुगतान को लेकर कारोबारी और उनके बेटे के साथ झगड़ा और मारपीट की। इसके बाद, आरोपी ने (BMW)कार को डिवाइडर पर चढ़ाकर फरार होने का प्रयास किया। गंज थाना को सूचित करने के बाद पुलिस ने आरोपी चालक के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है ।