ChhattisgarhCrime

पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

24 घण्टे के भीतर कोरिया पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाया

NHT NEWS। जिले के प्रार्थी राजेश कुमार सिंह पिता श्री हीरासाय सिंह, निवासी सिंगपानी, सोनहत जिला कोरिया (छ.ग.) के द्वारा थाना पटना में रिपोर्ट कराया गया कि इसकी बहन सुनिता सिंह का विवाह सन् 2011-12 में महादेवपारा हथवर के विशाल सिंह से हुआ था, जिसके दो बच्चे भी है। दिनांक 11 नवंबर 2024 की सुबह विशाल सिंह ने इसे फोन करके बताया कि तुम्हारी दीदी का पेट दर्द हो रहा है जो बेहोश पड़ी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़े:बैंक में चोरी सुरक्षा तंत्र फेल: पूर्व विधायक ने साधा निशाना…

जिस पर प्रार्थी हथवर आकर अपनी दीदी को देखा तो उसके शरीर पर चोट के निशान थे जिसे उसे शक हुआ कि यह हत्या हो सकती है। उक्त सूचना को प्रार्थी ने तुरन्त थाना पटना प्रभारी निरीक्षक विनोद पासवान को दिया गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार को अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये एसपी कोरिया द्वारा तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर के निर्देशन पर अविलंब उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की जांच करने के लिए निर्देशित किया गया।

कोरिया पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर जाने उपरान्त शव का निरीक्षण किया गया, जो प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत होने से मौके पर अपराध क. 0/2024 धारा 103(1), 238 भारतीय न्याय संहिता के तहत जांच विवेचना प्रारंभ की गई। वहां उपस्थित गवाहों से पुछताछ किया गया, जो बताये कि मृतिका सुनिता सिंह का पति शराब पीकर हमेशा अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा करता रहता था जो मौके से फरार था। जिस पर से तुरन्त कार्यवाही कर विशाल सिंह निवासी हथवार की पतासाजी कर उसे पकड़कर उससे पूछताछ किया गया।

और भी पढ़े:पंचायत चुनाव के मतदाता सूची में दावा आपत्ति 20 नवम्बर तक आमंत्रित…

विशाल सिंह द्वारा बताया कि वह अपनी पत्नि के उपर चरित्र शंका करता था और मुझसे मिलने नही आती थी बार-बार मिलने के बोलता था। जिससे वह गुस्से में लड़ाई-झगड़ा करती थी, जिस पर मै घटना दिनांक को रात्रि करीब 11.00 बजे पत्नी सुनिता के पहने हुये साड़ी से ही उसका गला दबा दिया एवं पास पड़े लोहे के फाईल (रैती) से उसके मांथे पर वार किया जिससे खून निकलकर वह बेहोश हो गयी तथा पास पड़े बांस के डण्डे को उसके इंटरनल पार्ट में डाल दिया जिससे मेरी पत्नी की मौके पर मृत्यु हो गयी।

 

उक्त प्रकरण में आरोपी विशाल सिंह आ० स्व० धर्मसाय, उम्र 35 साल, जाति गोड़, उम्र हथवर, महादेव पारा थाना पटना जिला कोरिया के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

Sanjay Chauhan

" मै एक अनुभवी न्यूज़ राइटर और पत्रकार हूं, जो पिछले 15/17 वर्षों से हर तरह की खबरें कवर कर रहा हूं। सटीकता, निष्पक्षता, और सरल भाषा में तथ्य प्रस्तुत करना मेरी विशेषता है। मेरी लेखनी का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और समाज की आवाज़ बनना है।"

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button