सड़क निर्माण के समय डायवर्सन संकेतकों के ना लगाने पर ठेकेदारों पर होगी कार्यवाही
हेलमेट एवं सीट बेल्ट पहनकर शासकीय कर्मचारियों को कार्यालय में आने हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न
लर्निंग लायसेंस निर्माण हेतु कॉलेजों में लगाये जाएं शिविर-कलेक्टर
जशपुरनगर 20 नबम्बर 2024/जिला कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें कलेक्टर ने सड़क नियमों के उल्लंघन पर चालानी कार्यवाही, सड़कों पर दुर्घटना कम करने के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी ली। इसके साथ ही जिले में दुर्घटना जन्य क्षेत्रों की जानकारी लेते हुए ऐसे क्षेत्रों में दुर्घटनाओं की संभावना को कम करने के लिए प्रयास करने तथा ऐसे स्थानों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने को कहा।
कलेक्टर ने लोगों में जागरूकता लाने के लिए सर्वप्रथम शासकीय कार्यालयों के कर्मचारियों के लिए कार्यालय आने के लिए आवश्यक रूप से दोपहिया वाहन में हेलमेट और चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके पालन हेतु कलेक्टर ने विभाग प्रमुखों को अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही दुर्घटना संभाव्य क्षेत्रों में रेडियम स्ट्रिप, रम्बल स्ट्रिप, ड्रम एवं स्टॉपर लगाने के निर्देश दिए ताकि वाहनों की गति को कम करते हुए हादसों की संभावना को कम किया जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को महाविद्यालयों में बच्चों के लर्निंग लाइसेंस निर्माण हेतु शिविरों का आयोजन करने के लिए कहा।
जिले में बनाई जा रही सड़कों के निर्माण के समय सुरक्षा संकेतकों के ना लगाए जाने के कारण होने वाले हादसों पर सख्त रूख अपनाते हुए कलेक्टर ने दुर्घटना होने पर सुरक्षा मानकों का पालन ना करने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण एजेंसियों को सड़क निर्माण के समय सुरक्षा मानकों को अपनाना अति आवश्यक है ऐसा ना करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इसके अतिरिक्त उन्होंने दुर्घटना संभाव्य क्षेत्रों के आस पास के गांवों के युवाओं को प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर का प्रशिक्षण देते हुए हादसों की स्थिति में हादसे का शिकार लोगों की सहायता हेतु युवाओं को तैयार करने को कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी, नंदजी पांडेय, ऋतुराज सिंह बिसेन, ओंकार यादव, आरटीओ विजय निकुंज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
और भी पढ़े…
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर ग्राम पंचायत डुमरिया में लगाया गया नया ट्रांसफार्मर
जशपुरनगर 20 नवम्बर 2024/मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्राम पंचायत डुमरिया तहसील फरसाबहार में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जिससे बिजली आपूर्ति पुनः बहाल हो गई है।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आवेदन देकर बताया कि ग्राम पंचायत डुमरिया के मुहल्ला पाले पखना गबिया टोला का ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित है। कैंप कार्यालय के निर्देश पर यहां तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। ग्रामीणों ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर बगिया में खोले गए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में लोगों की मांगों और समस्याओं के सामाधान का क्रम सतत रूप से जारी है। कैंप कार्यालय के निर्देश पर समस्या आने पर तत्काल ट्रांसफार्मर लगाने, ग्रिप चेंज, लाईन सुधारने का कार्य किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। जशपुर हाथी विचरण क्षेत्र होने की वजह से मुख्यमंत्री श्री साय के द्वारा बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।
और भी पढ़े…..
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सन्ना में जनजातीय गौरव दिवस का हुआ आयोजन
बिरसा मुण्डा के जीवन एवं आदिवासी पारंपरिक व्यंजन, आदिवासी संसाधन, रंगोली, चित्रकला का किया गया प्रदर्शन
आदिवासी घरो में उपयोग किए जाने वाली सूपा, घुंघू, कुमनी, बांस की टोकरी, छिन्द की चटाई, तीर-कमान, हंसुआ, झुमकी और टंगिया संसाधनों को भी दिखाया गया
जशपुरनगर 20 नवंबर 2024/राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति, नई दिल्ली एवं आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास नवा रायपुर के निर्देशानुसार 15 से 26 नवंबर 2024 तक धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय गौरव दिवस में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सन्ना में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय में विभिन्न पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुई।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों का पारंपरिक नृत्य और आदिवासी पारंपरिक गमछा पहनाकर स्वागत किया गया, इसके पश्चात् धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा अनुसार विभिन्न प्रस्तुति दी। इसमें कु. अंतरा एवं साथी द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा की आरती की गई और कु. एजिलियन तिर्की द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा के जीवन परिचय से अतिथियों का अवगत कराया गया। कु. शिवानी एवं साथी द्वारा करमा नृत्य प्रस्तुत किया गया। कु. कामिनी सिंह द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा जीवन चरित्र पर भाषण प्रस्तुत किया गया। कु. पुष्पा बाई द्वारा कविता का प्रस्तुतीकरण किया गया।
बिरसा मुण्डा के जीवन एवं आदिवासी पारंपरिक व्यंजन, आदिवासी संसाधन, रंगोली, चित्रकला, पोस्टर का भी किया गया प्रदर्शन
धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के जन्म, जन्म स्थली, उनके परिवार, गाँव, अंग्रेजों से संघर्ष एवं मृत्यु तक मॉडल के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। विभिन्न पारंपरिक व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया, साथ ही उनके लाभ के बारे में भी जानकारी दी गई, व्यंजन में मकई रोटी, मड़वा की रोटी, ठोका रोटी चावल के आटे का बना, बरा रोटी चावल एवं उरद से बना, चावल की पूड़ी, अरसा रोटी चावल गुड़ एवं तील से बना, जो त्योहारों के उपलक्ष्य में सभी आदिवासी घरो में बनाया जाता है, फर्रा चावल के आटे का बना, अरबी कोचई की सब्जी, किरमिचा भाजी, कोहड़ा भाजी, मुनगा भाजी, चेंच सुकटी, लाल कांदा, बेंग भाजी का प्रदर्शन किया गया, ये सारे खाद्य सामग्री बच्चों द्वारा ही बनाया गया, प्रदर्शन में इनके स्वास्थ्य लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने आदिवासी घरो में उपयोग किए जाने वाली संसाधन की भी झलकियॉ दिखाई। इनमें सूपा, घुंघू बरसात के दिनों में बारिस से बचने हेतु, कुमनी मछली पकड़ने का यंत्र, मछली पकड़ने की जाल, टोकरी बांस से बना, पटिया छिन्द की चटाई, तीर-कमान, हंसुआ फसल काटने का औजार, झुमकी, टंगिया, एवं मांदर का प्रदर्शन किया गया, छात्राओं द्वारा बिरसा मुण्डा से संबंधित रंगोली, चित्रकारी, पोस्टर का भी प्रदर्शन किया गया।
जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त श्री संजय कुमार सिंह द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा के अलावा जनजातीय वर्ग के स्वतंत्रता सेनानी जैसे शहीद वीर नारायण सिंह, श्री गेंद सिंह, श्री हनुमान सिंह, श्री गुण्डाधुर के साथ ही जशपुर अंचल के संत गहिरा गुरू के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्याे का संक्षिप्त जानकारी दी गई तथा इनसे सीख लेकर आदिवासी समाज के उत्थान के लिए विद्यालय के छात्रों को प्रेरणा दी गई। विद्यालय जिनके नाम से संचालित हो रहा है, ऐसे एकलव्य की जीवनी बच्चों को पढ़ने तथा सिखने की बात कही गई।
विशेष अतिथि आदिवासी विकास विभाग के सहायक संचालक श्री घनश्याम सिंह द्वारा बच्चों द्वारा किए गए पेंटिंग, चित्रकारी की प्रशंसा करते हुए शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास तथा खेल-कूद, सांस्कृति कार्यक्रम के साथ-साथ शैक्षणिक सत्र में बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी गई। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम भुवनेश्वर उड़िसा में सम्मिलित कु. मेघा भगत, कु. सोनिया पन्ना, कु. बम्लेश्वरी, कु. किरण पैंकरा तथा संभाग स्तर पर खेल-कूद प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले 25 छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन टी.जी.टी. श्री बंसत कुमार गुप्ता एवं संगीत शिक्षक श्री भोज कुमार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में पंचायत सन्ना श्रीमती रेशमा मिंज, एकलव्य विद्यालय की संरक्षक श्रीमती काजल राय, पो.मै.अ.ज.जा. बालक छात्रावास सन्ना के अधीक्षक श्री कपिल कुजूर, ग्रामवासी, प्राचार्य श्री अनित कुमार चटर्जी, समस्त स्टॉफ सहित विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित थे।
और भी पढ़े…
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के जिला प्रबंधक समिति एवं विभिन्न पदों पर हुआ निर्वाचन
रक्तदान एवं सदस्यता हेतु चलाया जाएगा वृहद अभियान
जशपुरनगर 20 नवंबर 2024/मंगलवार को कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभाकक्ष में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला प्रबंधक समिति के सदस्यों का चयन किया गया।
इसके पश्चात नवनिर्वाचित जिला प्रबंध समिति के सदस्यों की प्रथम बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जिसमें जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार को सोसाइटी के चेयरमैन के रूप में अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू को वाइस चेयरमैन एवं जिला कोषालय अधिकारी चंद्रकांत केवट को कोषाध्यक्ष एवं जिला समन्वयक रेडक्रॉस को रूपेश कुमार पाणिग्रही का राज्य प्रबंधन समिति हेतु जिला प्रतिनिधि के रूप में निर्विरोध निर्वाचन किया गया। सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के के संयोजन से संपादित की गई। कलेक्टर ने निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस बैठक में कलेक्टर ने रेडक्रास सोसायटी में सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान चला कर दान संग्रहण बढ़ाने को कहा। इसके लिए सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ साथ विभिन्न शासकीय विभागों के निर्माण एजेंसियों एवं संबंधित संस्थाओं के भी कर्मचारियों को भी रेडक्रॉस का सदस्य बनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष भी रेडक्रॉस के माध्यम से प्राप्त राशि से लोगों को सहायता दिलाई जा रही है। इसके साथ राज्य समिति को भी सहायता राशि का एक अंश उपलब्ध कराया जा रहा है। रेडक्रॉस द्वारा चलाये जा रहे मेडिकल स्टोर की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने उसका लाभ सभी को दिलाने के लिए व्यापक प्रचार के निर्देश दिये, एवं सभी शासकीय विभागों को आवश्यक दवाई मेडिकल स्टोर से क्रय करने का निर्देश दिये ।
कलेक्टर ने युवाओं को रेडक्रॉस के साथ जोड़ने के लिए स्कूल एवं कॉलेजों में भी सदस्यता अभियान चलाने तथा उन्हें प्राथमिक उपचार एवं कार्डियोपल्मोनरी रिसेसीटेशन (सीपीआर) का प्रशिक्षण देने को कहा। इसके साथ ही युवाओं के लिए जिला स्तरीय समागम का आयोजन कर उन्हें साहसिक गतिविधियों से जोड़ने तथा रेडक्रॉस के अंतर्गत प्रशिक्षण देने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने दुर्घटना जन्य क्षेत्रों, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राज्य राजमार्ग के आस पास के ग्रामों के युवाओं को भी जोड़कर उन्हें प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।
जिले में ब्लड बैंक में उचित मात्रा में ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिले में वृहद स्तर पर ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित करने तथा इस आयोजन में युवाओं के साथ साथ शासकीय कर्मचारियों को भी शामिल करने को कहा। इसके साथ ही ब्लड डोनेशन करने वाले लोगों को रक्त मित्र बनाने तथा उन्हें पुरूस्कृत करने को भी कहा। इसके अतिरिक्त जिन व्यक्तियों को ब्लड की आवश्यकता है उन्हें सही समय और खून उपलब्ध कराने एवं रक्त दान करने वाले लोगों को उनसे जोड़ने के लिए स्वास्थ्य मितान हेल्पलाइन का प्रयोग करने को कहा।
इस बैठक में उपाध्यक्ष रेडक्रॉस जशपुर राजीव जैन, संजय अग्रवाल, एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी, ओंकार यादव, नंदजी पांडेय, ऋतुराज सिंह बिसेन, सचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी डॉ जी.एस.जात्रा एवं अन्य अधिकारी शामिल रहे।