ChhattisgarhSarangarh

10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं एक स्विफ्ट डिजायर कार के साथ सरिया पुलिस द्वारा किया गया तीन आरोपीयो को गिरफ्तार







जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ बिलाईगढ़ (श्री पुष्कर शर्मा) के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ सट्टा शराब अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्त्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा श्रीमान् अति० पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़-बिलाईगढ़ (श्रीमती निमिषा पांडेय) एवं श्रीमान् उप पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़ (श्री अविनाश मिश्रा) के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 11.01.2025 के दोपहर करीबन 12.50 बजे घटनास्थल ग्राम कंचनपुर बेरियर मेन रोड पर मुखबीर की सुचना पर ओडिसा राज्य से कचनपुर सरिया होते डमरा जिला सक्ती की ओर जा रहे एक सफेद रंग के मारुति सुजुकी स्वीफ्ट कार क० सी०जी० 10 ई०एम० 1400 को घेराबंदी कर रोका गया जो वाहन में सवार हेमानंद सोना उर्फ राजन सुना पिता कृपाराम सुना उम 25 वर्ष ग्राम तेलीपाली थाना अबाभौना जिला बरगढ़ उड़ीसा 2 देवा विश्वकर्मा पिता श्री राम विश्वकर्मा जाति लोहार उम्र 19 वर्ष ग्राम नवागांत थाना लोहारा जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ को रोककर उपरोक्त कार के सीट पीछे एक गुप्त चेम्बर मिला जिसकी तलाशी लेने पर उपरोक्त चेम्बर के अंदर कुल 10 पैकेट हरा, सफेद प्लास्टिक पन्नी जो खाखी रंग के टेप से लपेटा हुआ जिसके भीतर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा  हुआ मिला जिसे आरोपियों के पेश करने गवाहों के समक्ष बरामद कर जप्त किया गया साथ ही उनके द्वारा उपयोग एक मोबाईल को भी जप्त किया गया। आरोपियों से बरामद कुल 10 पैकेट मादक पदार्थ गाजा को गवाहों के समक्ष तौल कराया गया जो तौल करने पर प्रत्येक पैकेट करीबन 01-01 किलोग्राम का होना पाया गया जो कुल 10 पैकेट में पन्नी सहित जुमला वजन 10 किलोग्राम मादक पदार्थ गाजा कीमती करीबन 100000/ (एक लाख रू.) का होना पाया गया। आरोपियो का कृत्य अपराध सदर धारा 20 ‘B’ NDPS ACT का अपराध घटित करना पाये जाने से उक्त गांजा एवं घटना में प्रयुक्त वाहन, एक मोबाईल हेडसेट जमला कीमती 635000रू0 को NDPS ACT के तहत गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना सरिया में अपराध क0-09/2025 धारा 20 ‘B’ NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना लिया जाकर आरोपीयों को गिरफ्तार किया जाकर  उनका मेमोरेण्डम कथन लिया गया घटनास्थल से फरार आरोपी श्याम कुमार चौहान पिता अमृतलाल चौहान उम्र 21 वर्ष ग्राम परसी थाना मालखरौदा जिला शक्ति छत्तीसगढ़ भागने पर पीछा कर उपरोक्त आरोपीयों को भी विधिवत् गिरफ्तार किया गया है l

उपरोक्त कार्यवाही में थाना सरिया के थाना प्रभारी स००नि० टीकाराम खटकर, स००नि० मोतीलाल डनसेना, प्र०आरक्षक सुरेन्द्र सिदार, ताराचंद रात्रे, आरक्षक दिलीप स्नेही , दिलीप साहा, नर्मदा यादव का सराहनीय योगदान रहा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Admin

" मै एक अनुभवी न्यूज़ राइटर और पत्रकार हूं, जो पिछले 15/17 वर्षों से हर तरह की खबरें कवर कर रहा हूं। सटीकता, निष्पक्षता, और सरल भाषा में तथ्य प्रस्तुत करना मेरी विशेषता है। मेरी लेखनी का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और समाज की आवाज़ बनना है।"

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button