Bharatpol Lounch:भारत के भगोड़े अपराधियों पर नकेल कसना अब और भी आसान

Bharatpol Lounch:भारत के भगोड़े अपराधियों पर नकेल कसना अब और भी आसान होने वाला है। दरअसल, इंटरपोल की तरह एक नया प्लेटफॉर्म, जिसे भारतपोल (Bharatpol) कहा जा रहा है, लॉन्च किया गया है। आज गृह मंत्री अमित शाह ने भारत मंडपम में इस पोर्टल का उद्घाटन किया और इस दौरान उन्होंने बताया कि इससे देश को क्या-क्या फायदे मिलेंगे।
Also Read: दंतेवाड़ा में मुख्यमंत्री साय ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की
अमित शाह ने कहा कि भारतपोल इस देश की जांच प्रक्रिया को एक नई दिशा देने वाला कदम है। इसके लिए उन्होंने सीबीआई के पूरे परिवार और खासकर सीबीआई डायरेक्टर को बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि जब हम 2047 में आजादी की शताब्दी मनाएंगे, तब भारत हर क्षेत्र में सबसे आगे होगा। वाकई, भारत का लक्ष्य है कि वह 2027 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने और एक पूर्ण विकसित राष्ट्र के रूप में उभरे।
भारतपोल के लॉन्चिंग के समय गृह मंत्री ने कहा कि यह पोर्टल हमारी जांच प्रक्रिया को एक नए स्तर पर ले जाएगा। अब तक, सीबीआई ही एकमात्र एजेंसी थी जो जांच में लगी रहती थी, लेकिन भारतपोल अब विभिन्न पुलिस बलों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करके जांच को और भी प्रभावी बनाएगा। ये सभी बदलाव एक साथ मिलकर हमारी सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत करेंगे।