ChhattisgarhSarangarh

चिराग परियोजना: 150 किसानों को बागवानी से आत्मनिर्भर बनने का अनोखा प्रशिक्षण!”

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 18 दिसंबर 2024/जिले के उद्यानिकी विभाग द्वारा बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम करबाडबरी, बांसउरकुली, पंडरीपानी के 50-50 कृषको को पोषण आधारित बागवानी विषय पर एक दिवसीय कृषक परिवार प्रशिक्षण दिया गया।

1720686599 14a9d036dfc25bd925b5

IMG 20241218 WA0023जिसमें चिराग परियोजना का परिचय, खाद्य एवं पोषण आधारित बागवानी, व्यक्तिगत बाड़ी विकास, गुरुत्वाकर्षण टपक सिचाई , बाड़ी फेंसिंग, उद्यानिकी फसल प्रदर्शन, सामुदायिक बाड़ी विकास, जैविक खाद निर्माण और उपयोग, बीज एवं बीज उपचार, सब्जियों के नर्सरी प्रबंधन आदि घटकों पर कृषको को विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी विवेक कुमार कुर्रे, पिंकी कुर्रे, ऋचा साहू द्वारा दिया गया, जहां ग्राम के पंच एवं उद्यानिकी मित्र भी उपस्थित थे।

 

चिराग परियोजना

चिराग परियोजना एशिया की एकमात्र ऐसी परियोजना है जिसमें पोषण आधारित कृषि पर कार्य किया जा रहा है। इसमें कृषक परिवारों की महिलाओं एवं बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने को प्राथमिकता दी जा रही है। परियोजना के तहत विशेष रूप से आदिवासी क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। इस परियोजना का एक प्रमुख उद्देश्य आदिवासी कृषक परिवारों में सामाजिक एवं व्यवहारगत परिवर्तन लाना है जिससे महिलाओं तथा बच्चों को पर्याप्त पोषण मिल सके। समन्वित कृषि प्रणाली के माध्यम से किसानों को परंपरागत फसलों के साथ-साथ अन्य आयमूलक एवं पोषण वर्धक उद्यमों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button