Chhattisgarh
BREAKING NEWS:IED के विस्फोट से ग्रामीण की मौत!दंतेवाड़ा के बारसूर थाना क्षेत्र की घटना
Dantevada News:दंतेवाड़ा से एक गंभीर घटना की खबर आई है। यहां एक ग्रामीण IED के विस्फोट में मारा गया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में खौफ का माहौल है। घटना की सूचना प्राप्त करते ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए ।
READ MORE :Chhattisgarh Panchayat Elaction: पंचायत चुनाव 2025 कब होंगे और क्या है प्रक्रिया?
वहीं जानकारी के अनुसार,Dantevada जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों ने संभवतः सुरक्षाबलों को टारगेट करने के लिए IED बम लगाया था, जिसका शिकार लकड़ी बीनने गया ग्रामीण बना और धमाके में उसकी जान चली गई। जवानों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।