राइस मिल का सुपरवाइजर चालीस फीट की ऊंचाई से गिरा,दर्दनाक मौत

Janjgir Champa News: राइस मिल का सुपरवाइजर चालीस पीट ऊंचाई से गिरा जिसकी दर्दनाक मौत हो गई है गौरतलब हो कि जांजगीर क्षेत्र के मड़वा गांव में एक दुखद घटना हुई जहां राइस मिल में सुपरवाइजर काम कर रहे थे। सुपरवाइजर काम की देखरेख कर रहा था, तभी वह 40 फीट की ऊंचाई से गिर गया, जिससे उसकी असमय मौत हो गई।
उसे तुरंत चांपा के बीडीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से उसके परिवार और चाहने वालों में कोहराम मच गया है।
Also Read :Chhattiagarh Mousam:दिसंबर में बदलेंगे मौसम के रंग: IMD ने बताया कब होगी बारिश और ठंड
दरअसल, चांपा के जगदलपुर निवासी आसिफ खान मड़वा गांव में अर्नव एग्रो राइस मिल में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। राइस मिल परिसर में निर्माण कार्य चल रहा था, जिसमें ऊपरी सतह पर वेल्डिंग का काम भी शामिल था। इस काम की देखरेख करते हुए आसिफ खान 40 फीट की ऊंचाई पर चढ़ गया, लेकिन दुर्भाग्य से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गया।
Also Read :नक्सलियों ने पति के सामने पत्नी की कर दी दर्दनाक हत्या
इस घटना में सुपरवाइजर को गंभीर चोटें आईं और उसकी नाक से खून निकलने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने उसे आनन-फानन में चांपा के बीडीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। चांपा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम कराने समेत जरूरी कार्रवाई भी कर दी है। इस बीच, मड़वा गांव की पुलिस जांजगीर के सिटी कोतवाली थाने में डायरी भेजेगी, जहां आगे की जांच की जाएगी।