ChhattisgarhRaigarh

के एम टी कॉलेज के रासेयो शिविर में पहुंचे जिला संगठक भोजराम पटेल

पंचम दिवस कि रात्रिकालीन कार्यक्रम में दिखा मानस और सांस्कृतिक नृत्यों का अद्भुत संगम

 

1720686599 14a9d036dfc25bd925b5

रायगढ़। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किशोरी मोहन त्रिपाठी शासकीय कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुशील कुमार एक्का के निर्देशन, महाविद्यालय की प्राचार्य एन एम गार्डिया के संरक्षण तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीति देवांगन और सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार साहू के सहयोगात्मक भागीदारी में ग्राम खैरपुर स्कूल प्रांगण में सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजन महाविद्यालय के 55 स्वयंसेविका की सहभागिता से दिनांक 02 दिसंबर से 08 दिसंबर तक ‘ मेरा युवा भारत के लिए युवा ‘ थीम पर संचालित है जहां शिविरार्थी छात्राओं द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के प्रचार -प्रसार के साथ साथ स्वच्छता, नशामुक्ति, नारी सशक्तीकरण, पर्यावरण संरक्षण आदि सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ।

1000885611 scaled e1733589552167शिविर आयोजन के इसी क्रम में पंचम दिवस कि सांस्कृतिक संध्या पर रासेयो जिला संगठक भोजराम पटेल का आगमन रायगढ़ मानस मंच के कलाकार द्वय उग्रसेन पटेल, नवरतन बिंझवार तथा केजी कॉलेज रासेयो के वरिष्ठ स्वयंसेवक नवीन कुमार और हिमांशु सोनी के साथ हुआ जिनके द्वारा रात्रि में संगीतमय सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर विद्यार्थियों और ग्रामीणों को प्रेरित तथा जागरूक किया गया। अतिथियों की प्रस्तुति से पूर्व शिविरार्थी छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गई ।

1000885530 scaled e1733589601948अतिथियों के स्वागत के पश्चात,रात्रिकालीन कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित जिला संगठक भोजराम पटेल ने युवा बालिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि नारी का स्थान संसार में सबसे बड़ा होता है इसलिए कहते हैं “नारी कल भी भारी थी, नारी आज भी भारी है पुरुष कल भी आभारी था पुरुष आज भी आभारी है”, उन्होंने शिविरार्थी बालिकाओं के रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा की और ग्रामीणों से शिविर संचालन में सहयोग की अपील भी की । कार्यक्रम अधिकारी नीति देवांगन ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया, शिविर के सफल आयोजन में महाविद्यालय के सभी पदाधिकारियों के साथ साथ सभी स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

कार्यक्रम में डी.आर . खर्रा (वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी ) ओम प्रकाश प्रधान खण्ड तकनीकी प्रबंधक कृषि विभाग ) जे .एल .सिदार (वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ) श्रीमती अन्नपूर्णा देवांगन (व्याख्याता ) एवं भारी संख्या में ग्रामीण महिला व पुरुषों की उपस्थिति रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button