गृहमंत्री अमित शाह ने केजरीवाल पर कसा तंज,बोल गए ये सब कुछ

भाजपा ने शनिवार को अपने तीसरे संकल्प पत्र को पेश किया, जो दिल्ली चुनाव की तैयारी में एक नया कदम है। इसमें पार्टी ने पाकिस्तानी शरणार्थियों और अवैध कॉलोनियों के मुद्दों को उठाकर मतदाता को आकर्षित करने की कोशिश की है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को इस घोषणापत्र की विशेषताओं पर चर्चा करते हुए, एक तरफ दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की आलोचना की, वहीं दूसरी ओर भाजपा की काम करने की शैली के बारे में जनता को भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा, “दिल्ली में चुनावों को प्रभावित करने के लिए गलत सूचना फैलाई जा रही है। लोगों को फोन कर बताया जा रहा है कि अगर भाजपा सत्ता में आई, तो दिल्ली की सभी योजनाएं बंद कर दी जाएंगी। हमने इससे गिरा हुआ कोई राजनीतिक खेल नहीं देखा। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि दिल्ली में चल रही गरीबों की भलाई की योजनाएं जारी रहेंगी।
दिल्ली के चुनाव प्रचार के दौरान, आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर कई बार कानून व्यवस्था को लेकर सीधे हमले किए। अब शनिवार को, अमित शाह ने इस पर अपना रुख साफ किया। उन्होंने कहा, “हमने देखा है कि सरकारें अपने वादे पूरे नहीं करती हैं। केजरीवाल की सरकार भी ऐसे ही है। वे वादे करते हैं, फिर उन्हें पूरा नहीं करते और झूठ के ताने-बाने के साथ जनता के सामने आते हैं। मेरे राजनीतिक जीवन में मैंने ऐसा व्यक्ति नहीं देखा।”
अमित शाह ने कहा, “मैं सबसे पहले अरविंद केजरीवाल को याद दिलाना चाहता हूं कि उन्होंने कहा था कि न तो वह और न ही उनके मंत्री सरकारी बंगला लेंगे। लेकिन जब सरकार बनी, तो उन्होंने खुद बंगला ले लिया। वे पिछले दस साल से उस बंगले में रह रहे हैं। ये तो ठीक था, लेकिन 51 करोड़ से ज्यादा खर्च करके उन्होंने चार बंगलों को मिलाकर एक बड़ा शीशमहल बना लिया। इसमें काफी महंगे फर्नीचर और सामान लगे हैं। फिर भी, वे इस आलीशान घर में रहते हुए भी दिल्ली की जनता को अब तक जवाब नहीं दे पाए हैं।”
अमित शाह ने कहा, “मैं जानना चाहता हूं, आपकी राजनीतिक पार्टी अन्ना के आंदोलन से कैसे शुरू हुई। आपने सादगी की एक तस्वीर पेश की थी। आपने यह कहा था कि न तो आप गाड़ी लेंगे और न ही बंगला। लेकिन अब देखिए, केजरीवाल जी, आप करोड़ों रुपये का घर बना कर रह रहे हैं। आज दिल्ली का आम आदमी आपसे सवाल कर रहा है। आपने कहा था कि आप रिहायशी इलाकों में शराब की दुकानों को बंद कर देंगे। तो केजरीवाल जी, रिहायशी क्षेत्र तो छोड़िए, आपने स्कूलों, मंदिरों और गुरुद्वारों को भी नहीं बख्शा। और फिर आपने शराब की दुकानों को लाइसेंस देकर हजारों करोड़ रुपये का घोटाला किया है।”
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “केजरीवाल ने वादा किया था कि वो सात साल में यमुना को पूरी तरह साफ कर देंगे. वो इसे लंदन की थेम्स नदी जैसा बनाएंगे और खुद दिल्लीवालों के सामने यमुना में डुबकी लगाएँगे। लेकिन आज दिल्ली की जनता उस विश्व प्रसिद्ध डुबकी का इंतजार कर रही है। कब करोगे? आपने दिल्ली के लोगों को फ्री क्लीनिक और अस्पताल देने का वादा किया था, लेकिन इसके बजाय मोहल्ला क्लीनिक बना दिए। क्या वहां ऑपरेशन भी हो रहे हैं? मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर आपने अस्पतालों के मॉडल और वादों से मुंह मोड़ लिया। दिन-रात साफ पानी देने का वादा भी पूरा नहीं कर पाए। प्रदूषण बढ़ने पर सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने और दूसरों को दोष देने के अलावा आपने और कुछ नहीं किया।”
दिल्ली में शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने कहा, “पिछले दस सालों में, दिल्ली के इन्फ्रास्ट्रक्चर की जिम्मेदारी नरेंद्र मोदी सरकार पर रही है। हमने सड़कों के लिए 41 हजार करोड़ रुपये, रेलवे के लिए 15 हजार करोड़ रुपये और एयरपोर्ट के लिए 21 हजार करोड़ रुपये खर्च किए। सच कहूं तो अगर नरेंद्र मोदी सरकार काम नहीं करती, तो दिल्ली आज रहने लायक नहीं होती। अब दिल्ली में गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 73 लाख लोग लाभ उठा रहे हैं।”
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, “हमने पीएम स्वनिधि योजना के तहत ढाई लाख रेहड़ी पट्टी वालों को लोन दिया। आवास योजना के माध्यम से भी लोगों को घर मिले हैं। पीएम उज्ज्वला योजना में 2.60 लाख लोगों को गैस कनेक्शन दिया गया। प्रधानमंत्री जन आरोग्य परियोजना के तहत 488 दुकानों पर सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। श्रम योगी मानव धन में 11,000 नए सब्सक्राइबर जुड़े हैं। दिल्ली में 17,450 किसानों को सम्मान निधि मिल रही है। भाजपा सरकार ने एक करोड़ 33 लाख बल्ब बांटे हैं। भाजपा जो कहती है, वो करती है।”