ChhattisgarhRaigarh

रायगढ़ ने योगासन में रचा इतिहास, राज्य स्तर पर उप विजेता का ताज

रायगढ़ ने योगासन में रचा इतिहास, राज्य स्तर पर उप विजेता का ताज

 

रायगढ़। रायगढ़ जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संस्थापक  जय कुमार यादव ने बताया कि योगासन भारत के निर्देशानुसार 5 वीं एवं तीसरी मास्टर योगासन प्रतियोगिता का आयोजन ओ. पी. जिंदल यूनिवर्सिटी में 22 से 24 नवंबर तक एम. पी हॉल में आयोजन किया गया जिसमें लगभग 15 जिलों से 175 खिलाडियों एवं कोच/ मैनेजर ऑफिशियल उक्त आयोजन सम्मिलित रहे।योगासन

Also Read : मिशन वात्सल्य: संविदा पदों पर भर्ती, आवेदन की समय सीमा न चूकें 

उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में  कमल अग्रवाल  (अध्यक्ष)रायगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. राजकुमार भारद्वाज (विभाग प्रचारक) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायगढ़ , विशिष्ट अतिथि – बलबीर शर्मा  पूर्व डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ , प्रदीप गर्ग ( अध्यक्ष) रायगढ़ जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, डॉ. आर. डी पाटीदार (कुलपति) ओ. पी. जिंदल यूनिवर्सिटी, डॉ. अनुराग विजयवर्गीय (रजिस्टार) ओ. पी. जिंदल यूनिवर्सिटी एवं डॉ. मेजर सिंह (महासचिव) छ . ग योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की गरिमामय उपस्थित रही। सफल मंच संचालक कु. ईशा यादव द्वारा किया गया ।

Also Read : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी और इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे: क्या गड़बड़ी की संभावना है? 

समापन 24 नवंबर को हुआ जिसके मुख्य अतिथि  संजीव चौहान ( उपाध्यक्ष) जे. एस.पी.एल , कार्यक्रम अध्यक्ष – हरविलास अग्रवाल जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में  बलबीर शर्मा , प्रदीप गर्ग , हेमंत डनसेना  , आर. डी पाटीदार (कुलपति) ओ. पी. जिंदल यूनिवर्सिटी रायगढ़ की गरिमामय उपस्थिति रहीं।

विभिन्न आयुवर्ग के प्रतिभागियों ने अपने योगासन प्रदर्शन कर उपस्थित जनों को अचंभित किया जिसमें रायगढ़ जिले से राजश्री शर्मा 45 से 55 आयु वर्ग में द्वितीय स्थान , विनी राठौड़ 28 से 35 आयु वर्ग में द्वितीय स्थान,दुर्गा साहू 18 से 28 आयुवर्ग ट्रेडिशनल में द्वितीय एवं आर्टिस्टिक पेयर में तृतीय स्थान , हेमा पारधी 18 से 28 आयुवर्ग आर्टिस्टिक पेयर तृतीय स्थान, गोविन्द बरेठ एवं अजय गुप्ता आर्टिस्टिक एवं रिथमिक पेयर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

कोच के रूप में कु. अंजली यादव एवं प्रदीप केवट ने जिला का प्रतिनिधत्व किया । रायगढ़ जिला से उक्त प्रतियोगिता में 9 खिलाडियों ने भाग लिया था ।

Also Read: मदिरा की उपलब्धता और शिकायत प्रबंधन के लिए ‘मनपसंद’ ऐप लॉन्च,शराब प्रेमियों के लिए बेहतरीन सेवा 

ओवरऑल चैंपियन ट्राफी में रायपुर जिला प्रथम स्थान , रायगढ़ जिला द्वितीय स्थान एवं बिलासपुर जिला तृतीय स्थान रही । रायगढ़ जिला से उक्त प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में  नारायण साहू, हीरालाल गुप्ता, संघपाल बंजारे, कु . अंजली यादव,श्रीमती शर्मिला नायक, श्रीमती कुसुम नायक, श्रीमती यशोदा बंजारे, कु. ईशा यादव ने उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में अपनी महती भूमिका अदा की।

रायगढ़ जिला के खिलाडियों के शानदार उपलब्धि पर रायगढ़ जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी जीवन नायक जी , स्पोर्ट्स कांप्लेक्स प्रभारी देवेंद्र मिश्रा , योग शिक्षक खगेश्वर डनसेना, जयंत विष्णु भारती , डॉ. मेजर सिंह जी,शैलेन्द्र विशी , संजय वस्त्राकार ,भोजेंद्र साहू  , डोमेंद्र देवांगन  , नूरेंद्र कुम्हार ,आशीष जायसवाल  , श्रवण केजरीवाल  , बजरंग अग्रवाल  , वासुदेव यादव  ने विजेता खिलाडियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button