अब हर आवासहीन का सपना होगा पूरा, मिलेगा 30 साल का निःशुल्क पट्टा,क्या आप है पात्र जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

अब हर आवासहीन का सपना होगा पूरा, मिलेगा 30 साल का निःशुल्क पट्टा,क्या आप है पात्र जानने के लिए पढ़े पूरी खबर
रायपुर, 23 नवम्बर 2024।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप, छत्तीसगढ़ सरकार ने नगरीय क्षेत्रों के आवासहीन व्यक्तियों को स्थायी पट्टा देने की प्रक्रिया तेज कर दी है। ‘पट्टा अधिकार अधिनियम, 2023’ के तहत पात्र व्यक्तियों को 30 वर्षों के लिए शासकीय भूमि पर निःशुल्क पट्टा प्रदान किया जाएगा।
यह सुविधा उन व्यक्तियों के लिए है जो 20 अगस्त, 2017 से पहले नगर निगम क्षेत्रों में 600 वर्गफीट या अन्य नगरीय निकाय क्षेत्रों में 800 वर्गफीट शासकीय भूमि पर निवासरत हैं। पात्रता प्रमाण के लिए मतदाता सूची, बिजली बिल, स्थानीय कर रजिस्टर, या आधार कार्ड जैसे दस्तावेज मान्य होंगे।
इसे भी पढ़े: शराब पीने से पहले जमीन पर दो बूंदें क्यों डालते हैं? जानिए इसके पीछे छिपे कारण
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने समयबद्ध सर्वेक्षण के निर्देश दिए हैं, जिससे आवासहीनों को जल्द से जल्द पक्के आवास का अधिकार मिल सके।