ChhattisgarhCrime

“Breaking News: ‘Money Heist’ के किरदारों का नाम लेकर MDMA रैकेट चलाने वाला Professor (Aayush Agarwal) हुआ गिरफ्तार”

आरोपी आयूष अग्रवाल को पुनः थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत दुर्गा नगर कैनल रोड पास एम.डी.एम.ए की बिक्री करते अन्य 02 साथियों के साथ किया गया गिरफ्तार।

•एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

•आरोपियों के कब्जे से 03.88 ग्राम एम.डी.एम.ए. ड्रग्स तथा घटना से संबंधित 04 नग स्मार्ट फोन किया गया है जप्त।

•जप्त माल की कुल कीमत है लगभग 2,00,000/- रूपये।

•प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस कि, की जा रही है पतासाजी।

•आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 591/24 धारा 22बी नारकोटिक एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।



Raipur News।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

Also Read:अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, इलाके में सनसनी…

इसी तारतम्य में शनिवार को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत दुर्गा नगर केनाल रोड पास कुछ व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए. (methylenedioxymethamphetamine) रखें है तथा बिक्री की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम  संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन अजय कुमार (भापुसे) तथा उप पुलस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी सिविल लाईन को आरोपियों को प्रतिबंधित मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठि अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान जाकर हुलिये के व्यक्यिों को चिन्हांकित कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम क्षितिज पाण्डेय, सिद्धार्थ राय एवं आयूष अग्रवाल निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए रखा होना पाया गया।

 

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रतिबंधित मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए 3.88 ग्राम तथा घटना से संबंधित 04 नग स्मार्ट मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 2,00,000/- रूपये जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 591/24 धारा 22बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।वर्ष 2024 में ही एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा प्रतिबंधित मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए के प्रकरण में थाना खम्हारडीह से आरोपी आयूष अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया था जिसमें आरोपी जेल निरूद्ध था।

 

गिरफ्तार आरोपी

 

01. आयुष अग्रवाल पिता दिनेश अग्रवाल उम्र 27 साल साकिन ब्लॉक नम्बर 04. मकान नम्बर 404 साम्राज्य रेसीडेंसी खमतराई थाना खमतराई रायपुर।

02. क्षितिज पाण्डेय पिता कृष्णदत् पाण्डेय उम्र 19 साल साकिन विशाल रेसीडेसी मेन गेट के पास, थाना तेलीबांधा रायपुर।

03 सिद्धार्थ राय पिता मुकेश राय उम्र 20 साल साकिन विशाल नगर मेन गेट थाना तेलीबाधा रायपुर।

 

कार्यवाही में निरीक्षक रोहित मालेकर थाना प्रभारी सिविल लाईन, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि अतुलेश राय, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, पुष्पराज परिहार, आर. दिलीप जांगड़े, राजेन्द्र तिवारी, विक्रम वर्मा, केशव सिन्हा, लालेश नायक, गणेश मरावी, बोधेन्द्र मिश्रा, महेन्द्र पाल साहू तथा थाना सिविल लाईन से सउनि सुरेन्द्र दास मानिकपुरी की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।*

Sanjay Chauhan

" मै एक अनुभवी न्यूज़ राइटर और पत्रकार हूं, जो पिछले 15/17 वर्षों से हर तरह की खबरें कवर कर रहा हूं। सटीकता, निष्पक्षता, और सरल भाषा में तथ्य प्रस्तुत करना मेरी विशेषता है। मेरी लेखनी का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और समाज की आवाज़ बनना है।"

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button