देश में बढ़ेगा दूध उत्पादन, डेयरी विकास को 3 हजार करोड़ – जानिए सरकार के मेगा प्लान की पूरी डिटेल

नई दिल्ली।।केंद्रीय मंत्रिमंडल ने National Gokul Mission के तहत देश में दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए हजारों करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इसके अलावा, सरकार ने Dairy Development के लिए भी 3,000 करोड़ रुपये के फंड को मंजूरी दी है। इससे पशुपालकों को बड़ी राहत मिलेगी और देश में Milk Production को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।
महाराष्ट्र में बनेगा हाई-स्पीड नेशनल हाईवे, मिलेगा JNPT को सीधा कनेक्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA) ने महाराष्ट्र में Jawaharlal Nehru Port Trust (JNPT) से जोड़ने वाले एक हाई-स्पीड 6-Lane National Highway को मंजूरी दी है।
प्रोजेक्ट डिटेल्स:
Location: महाराष्ट्र (पगोटे से चौक तक)
Total Length: 29.219 किमी
Cost: ₹4,500.62 करोड़
Construction Mode: Build-Operate-Transfer (BOT)
Key Features: 6 पुल और 2 सुरंग
PM Gatishakti Plan के तहत होगा निर्माण
सरकार ने इस हाईवे को PM Gatishakti National Master Plan के तहत मंजूरी दी है, जिससे देश के प्रमुख Ports और छोटे बंदरगाहों को Infrastructure से जोड़ा जाएगा। इससे लॉजिस्टिक्स सिस्टम में सुधार होगा और आर्थिक विकास को रफ्तार मिलेगी।
असम में यूरिया प्लांट को भी हरी झंडी
इसके अलावा, असम में एक नया Urea Plant लगाने की भी मंजूरी दी गई है, जिससे Agriculture Sector को मजबूती मिलेगी और किसानों को खाद की उपलब्धता में कोई दिक्कत नहीं होगी।
सरकार के ये बड़े फैसले भारत की इकोनॉमी और इंफ्रास्ट्रक्चर को नई दिशा देने वाले हैं। आपके विचार क्या हैं? कमेंट में जरूर बताएं!