फर्स्ट स्टेट कराते चैंपियनशिप 2025 सरायपाली में फाईटर क्लब सारंगढ़ का जबरदस्त दबदबा…Karate Championship

सारंगढ़।फर्स्ट स्टेट कराते चैंपियनशिप 2025 स्थान सराईपाली साहू धर्मशाला में संपन्न हुआ।जिसमें छत्तीसगढ़ के 300 खिलाड़ियों ने भाग लिए थे।
उक्त आयोजन में मिस्टर छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डर राजेश नायक(पप्पू भैया) बॉडी जोन जिम एवं विजेंद्र (गुड्डू) यादव, सीमा यादव, मनीषा निषाद के नेतृत्व में 8 फाईटरों ने भाग लिया और जबरदस्त फाईट करके अपने-अपने वेट में फाईट काता में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
विदित हो कि फाइटर क्लब सारंगढ़ से प्रिंस यादव, हिमेश विश्वकर्मा, शिवा सारथी, रितेश सारथी , हर्षिता पटेल, उजाला मानिकपुरी, ज्वाला मानिकपुरी, आकांक्षा टोप्पो ने स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र प्राप्त कर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का नाम रोशन किया।
सभी विजेता प्रतिभागियों को सारंगढ़ की लोकप्रिय विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, मिस्टर छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डर राजेश नायक एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं।