ChhattisgarhCrime
Crime News Cg:सरपंच पद के प्रत्याशी की, नृशंस हत्या
CG News।।पंचायत चुनाव से पहले दंतेवाड़ा में एक गंभीर घटना सामने आई, जहां माओवादियों ने सरपंच पद के प्रत्याशी जोगा बारसे (45) की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी। अधिकारियों के अनुसार, माओवादियों ने बारसे के घर पर हमला किया, कुल्हाड़ी से दरवाजा तोड़ा, और परिवार के सामने ही उनकी जान ले ली। इस अमानवीय कृत्य ने क्षेत्र में भय और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। मामले की जांच जारी है, जबकि राज्य में पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को तीन चरणों में प्रस्तावित हैं।