ChhattisgarhPoliticalRaigarh

ओपी चौधरी ने सभी वरिष्ठ नेताओं  की पसंद से जिताऊ चेहरों को दिया टिकट


भाजपा से टिकट फायनल…सभी वरिष्ठ नेताओं को मिला महत्व

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वरिष्ठ नेताओं के पसंद का रखा गया विशेष ध्यान

टिकट आबंटन में सामाजिक संतुलन की झलक

संगठन को मिला महत्व वही नए चेहरों एवं युवाओं को मिली प्राथमिकता

19 महिलाओं को टिकट देकर महिला आरक्षण की झलक

विधान सभा में बड़ी जीत के लिए मेहनत कश लोगों को मिला महत्व


रायगढ़:- भाजपा की अधिकृत सूची आते ही कांग्रेस खेमे में सन्नाटा छा गया आगे भाजपा से जुड़े सभी वरिष्ठ नेता अपने चहेतो को टिकट दिलाने में सफल हुए। विधान सभा में  ओपी चौधरी के लिए जीत की भूमिका निभाने वाले सभी वरिष्ठ नेताओं की पसंद का ध्यान रखा गया और पहली बार भाजपा की सूची देखकर यह आभाष हुआ कि भाजपा ने गुटीय राजनीति की खाई को पाटने में आशातीत सफलता पाई है। जारी सूची में 19 महिलाओं को टिकट दी गई वही जाति गत समीकरण को ध्यान में रखते हुए पिछला दलित आदिवासी अल्पसंख्यक हरिजन सहित आदिवासी वर्ग से जुड़े महिला पुरुष वर्ग को प्रतिनिधित्व मिला। वही पार्टी से जुड़े वरिष्ठ पार्षदों में पूनम पटेल सोलंकी, मुक्ति नाथ बबुआ,अशोक यादव,महेश शुक्ला,संतोषी पदुम लाल प्रजा पंकज कंकरवाल,
शोभा अरुण देवांगन,आशीष ताम्रकार,नमो नारायण पटेल, कौशलेश मिश्रा,राजेंद्र ठाकुर की पत्नी सरिता ठाकुर,नब्बू खान खुलू सारथी की पत्नी सुमित्रा खोलु आरती को उनके उनके पसंदीदा वार्ड में टिकट दिया गया। पूर्व विधायक विजय अग्रवाल की पसंद का ध्यान रखते हुए पूनम पटेल सोलंकी, कौशलेश मिश्रा मुक्त नाथ बबुआ,अन्नू सारथी,अमित शर्मा,महेश शुक्ला,अशोक यादव,कुंदन देहरी,शोभा अरुण देवांगन,विजय चौहान को टिकट दिया गया वही स्वर्गीय रोशन लाल एवं उनके बेटे गौतम से जुड़े मालती सिंह,पंकज कंकरवाल, हरि शराफ,सूरज शर्मा,नब्बू नवाब खान,सरिता राजेंद्र ठाकुर,संगीता मूक देव यादव,को टिकट दिया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल नेहा देवांगन,त्रिवेणी डहरे जानकी भारद्वाज,डिग्री साहू,अंशुल टुटेजा,आशा खड़िया, को टिकट दिलाने में सफल रहे । वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक रंजन सिन्हा श्वेता क्षत्रिय अजय शंकर मिश्रा,को टिकट दिलाने में सफल रहे। वही भोजपुरी समाज से मालती सिंह, ब्राह्मण समाज से अमित शर्मा सूरज शर्मा अजय शंकर मिश्रा कोशलेश मिश्रा महेश शुक्ला आदिवासी समाज से संतोषी पदुम लाल प्रजा,आनद  भगत आशा खड़िया,सुमित्रा खोलु सारथी,
अनुसूचित जाति से
जानकी भारद्वाज,मनोहर राम कोशिक,अन्नू सारथी, त्रिनिशा चौहान,विजय चौहान,कुंदन देहरी,पिछड़ा वर्ग से डिग्री लाल साहू नेहा देवांगन ज्योति यादव दीप माला देवांगन अशोक यादव पूनम पटेल सोलंकी सरिता केशव जयसवाल पंकज कंकर वाल,आशीष ताम्रकार,संगीता मूक देव यादव, रामा धार साहू विष्णु चरण पटेल, मोनिता पटेल,हरि शराफ़ को टिकट देकर समाजिक समीकरण को साधा गया। धर्मांतरण के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले युवा तुर्क एवं नए चेहरे मे अंशुल टुटेजा अजय मिश्रा नेहा देवांगन अमित शर्मा मनोहर राम कौशिक त्रि निशा चौहान कुंदन देहरी  दीप माला देवांगन (बबलू गुप्ता)को टिकट दिया गया।। टिकट आबंटन का दौरान नए चेहरों के साथ साथ संगठन को भी महत्व देने के लिए डिग्री लाल साहू नेहा देवांगन सूरज शर्मा रोशनी बाई धीवर, मुक्ति नाथ बबुआ,सरिता राजेंद्र ठाकुर अंशु टुटेजा दीप माला देवांगन (बबलू गुप्ता)को भी टिकट दिया गया।

Sanjay Chauhan

" मै एक अनुभवी न्यूज़ राइटर और पत्रकार हूं, जो पिछले 15/17 वर्षों से हर तरह की खबरें कवर कर रहा हूं। सटीकता, निष्पक्षता, और सरल भाषा में तथ्य प्रस्तुत करना मेरी विशेषता है। मेरी लेखनी का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और समाज की आवाज़ बनना है।"

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button