Chhattisgarh

महुआ शराब का धंधा बंद: पुलिस ने 85 लीटर अवैध शराब और वाहन जब्त किए



Bilaspur News।बिलासपुर पुलिस लगातार नशे  के खिलाफ़ कार्यवाही कर रही है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर  रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानो में लगातार शराब/गांजा/नशीली पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 29.11.2024 को थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन को सूचना मिला की जलसो से सेंदरी की ओर स्कूटी एवं मोटर सायकल में अवैध शराब परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोनी द्वारा पुलिस टीम भेजकर रेड कार्यवाही किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जहां आरोपीगण (01) लक्ष्मी नारायण वर्मा पिता रूपचंद वर्मा उम्र 60 साल साकिन जलसो थाना कोनी से महुआ शराब 45 लीटर कीमती 9000 रुपए एवं 1 स्कूटी  CG 10 BB1972  (02)  राकेश वर्मा पिता बंधु वर्मा उम्र 24 साल साकिन जलसो से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹8000 एवं एक मोटरसाइकिल CG 10  BN 5430 जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है।

आरोपी के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम 34(2),59 (ए) के तहत‌् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और ग्रामीण तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोतवाली श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा, थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन और स्टाफ़ की सराहना की है ।

अवैध शराब/गांजा/नशा बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना तथा अवैध रूप से नशे के व्यापार  करने पर रोक लगाना है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन, स.उ.नि. चिरंजीव राठौर, आरक्षक जितेंद्र मिश्रा, उदय पाटले, दीपक वैष्णव का सराहनीय योगदान है।

Sanjay Chauhan

" मै एक अनुभवी न्यूज़ राइटर और पत्रकार हूं, जो पिछले 15/17 वर्षों से हर तरह की खबरें कवर कर रहा हूं। सटीकता, निष्पक्षता, और सरल भाषा में तथ्य प्रस्तुत करना मेरी विशेषता है। मेरी लेखनी का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और समाज की आवाज़ बनना है।"

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button