प्राचार्य ने भाई के साथ मिलकर किया 9 लाख गबन, डायरेक्टर ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
प्राचार्य ने भाई के साथ मिलकर किया 9 लाख गबन, डायरेक्टर ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
Raigarh News।।रायगढ़ में ठगी का एक नया मामला सामने आया है। मां मंगला नर्सिंग कॉलेज की पूर्व प्राचार्य ने अपने भाई के साथ मिलकर कॉलेज के खाते से 9 लाख रुपये से अधिक की राशि को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिया। जब कॉलेज के डायरेक्टर को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने पुसौर थाना में शिकायत दर्ज कराई।
इसे भी पढ़ें : ट्रैक्टर चोरी के शक में युवक को ऑटो में बांधकर खूब पीटा,हुई मौत
यह घटना पुसौर थाना क्षेत्र में हुई है। गोविंदचंद्र चौहान, जो कि इस कॉलेज के डायरेक्टर हैं, ने बताया कि 2014 में नैन्सी सरोजा रंजित को वाईस प्रिंसिपल बनाया गया था और बाद में उसे प्राचार्य के पद पर पदोन्नत किया गया था, जिसका वेतन 72500 रुपये था।
प्राचार्य नैन्सी सरोजा को महाविद्यालय का वित्तीय अधिकार दिया गया था। नैन्सी ने अपने भाई सैम मैथ्यूराज को प्रशासनिक अधिकारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर रखा, जिसका वेतन 18000 रूपए प्रति माह था। दोनों को कॉलेज की सभी जिम्मेदारियाँ और वित्तीय अधिकार सौंपे गए थे।
इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में ठंड कब तक रहेगी ? 2025 के तापमान और सबसे ठंडे स्थानों की जानकारी प्राप्त करें.
कर्मचारियों का वेतन, कॉलेज के लिए सामान खरीदने का खर्च, और छात्रों की फीस जमा करने की जिम्मेदारी उन दोनों पर थी। इसके अलावा, नैन्सी ने अपने रिश्तेदार आल्विन मैथ्यू निथिया के खाते में भी पैसे ट्रांसफर किए। इस तरह, मां मंगला नर्सिंग कॉलेज की पूर्व प्राचार्य नैन्सी सरोजा और उसके भाई सैम मैथ्यूज ने कॉलेज में धोखाधड़ी की। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद गोविंदचंद्र ने पुसौर थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।