Chhattisgarh
अवैध खनिज परिवहन करते 9 वाहन को जब्त ,लीज क्षेत्र के बाहर संचालित हो रहा था क्रशर मशीन शील
बिलासपुर, 14 दिसंबर 2024/ लीज क्षेत्र से बाहर क्रशर मशीन के संचालन के कारण इसे सील किया गया है। यह मामला कोटा तहसील के ग्राम बाकी घाट से संबंधित है। क्रशर के मालिक राजकुमार गोयल को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग ने अवैध खनिज परिवहन करते हुए 9 वाहनों को जब्त किया है।
खनिज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 10 दिसंबर को सहायक कलेक्टर एवं प्रभारी तहसीलदार कोटा, तन्मय खन्ना (प्रशिक्षु आईएएस) और उनकी टीम ने ग्राम बांकीघाट, तहसील कोटा, जिला बिलासपुर में राजकुमार गोयल के स्वीकृत खनिज साधारण पत्थर के उत्खनिपट्टा क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि पट्टेदार द्वारा लीज क्षेत्र के बाहर अवैध उत्खनन किया जा रहा था।