Chhattisgarh

CG News:हर घर तिरंगा’ विषय पर नराकास स्तरीय प्रतियोगिता पुरस्कार समारोह संपन्न

Bhilai News Nht:भिलाई इस्पात संयंत्र, राजभाषा विभाग द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ विषय पर नराकास स्तरीय निबंध प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह, 10 दिसंबर 2024 को इस्पात भवन के द्वितीय तल सभागार में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रवर अधीक्षक (डाकघर), दुर्ग संभाग  बी एल जांगड़े थे।

1720686599 14a9d036dfc25bd925b5


rajbhasha1UXGF

प्रतियोगिता के निर्णायकगण, संयुक्त महाप्रबंधक (राइट्स लिमिटेड भिलाई) राकेश श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (परियोजनाएँ)  हरप्रीत सिंह एवं महाप्रबंधक (सीईटी-सेल भिलाई)  सौरभ कुमार राजा थे।

 

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं प्रभारी राजभाषा) एवं सचिव (नराकास) भिलाई-दुर्ग श्री सौमिक डे ने प्रस्तुत किया। उन्होंने हाल ही में नराकास, भिलाई-दुर्ग को वर्ष 2023-24 के लिए मध्य क्षेत्र का ‘नराकास राजभाषा सम्मान’ प्रथम पुरस्कार घोषित किये जाने पर बधाई दी। उन्होंने इस विशिष्ट एवं गौरवशाली उपलब्धि का श्रेय नराकास बिरादरी के समस्त हिंदी प्रेमियों, संस्थान प्रमुखगण एवं हिंदी अधिकारीगण को देते हुए, उनके प्रति आभार प्रेषित किया और कहा कि नराकास, भिलाई-दुर्ग में हिंदी का ध्वज सर्वदा ऊँचा रहे और इसमें आप सबका योगदान रहे, हम यही आशा करते हैं।

rajbhasha2FDCR

विभाग प्रमुख महाप्रबंधक (जनसम्पर्क, संपर्क एवं प्रशासन)  अमूल्य प्रियदर्शी ने कहा कि, भिलाई इस्पात संयंत्र राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति सदैव ही सजग एवं गंभीर है। राष्ट्रीय अभियानों को सफल बनाने हेतु संयंत्र ने हमेशा ही हर संभव प्रयास किए हैं। हिंदी में कार्यव्यवहार को प्रोत्साहन तथा ‘हर घर तिरंगा’ के माध्यम से जन-जन में राष्ट्रीयता की भावना को और भी अधिक सुदृढ़ बनाने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आइए हम अपने देश को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें।

rajbhasha3M9H3

मुख्य अतिथि प्रवर अधीक्षक (डाकघर)  बी एल जांगड़े ने कहा कि, भिलाई इस्पात संयंत्र ने हमेशा ही उत्कृष्टता की उज्जवल परंपरा को कायम रखा है। हिंदी में कार्यालयीन कामकाज को प्रोत्साहन तथा राष्ट्र के विकास में अत्यंत उपयोगी उत्पादों के निर्माण के साथ भिलाई सदैव ही एक ज़िम्मेदार उपक्रम बना हुआ है। आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि, आने वाले समय में भिलाई और भी नई ऊँचाइयों को स्पर्श करेगा।

 

प्रतियोगिता के पुरस्कार विजेता इस प्रकार रहे प्रथम- व्याख्याता (शिक्षा विभाग,बीएसपी)  केदार नाथ सोनबेर, द्वितीय- लिपिक (बैंक ऑफ बड़ौदा) क्षेत्रीय कार्यालय, दुर्ग सुश्री सिन्धुजा पाथुरी तथा तृतीय- उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा, बीएसपी) सुश्री अमृता गंगराडे। प्रोत्साहन पुरस्कार विजेता– प्रबंधक (वित्त एवं लेखा, बीएसपी) अलंकार समद्दार, जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट (ब्लास्ट फर्नेस, बीएसपी)  किशोर कुमार साव, सीनियर टेक्नीशियन (राजहरा खदान, बीएसपी) संतोष कुमार ठाकुर, जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट (वायर रॉड मिल, बीएसपी)  सुमन हाटी एवं वरिष्ठ अध्यापक (शिक्षा विभाग, बीएसपी) सुश्री वर्चला शर्मा रहीं।

 

कार्यक्रम में प्रतियोगिता के निर्णायकगण को स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन – राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने किया।

 

source..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button