CG:आपरेशन प्रहार के तहत पुलिस की अवैध शराब पे कार्रवाई
Bilaspur News:आपरेशन प्रहार के तहत सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही । अवैध शराब बिकी करने वाला आरोपी सिटी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में । आरोपी के कब्जे से 17 पाव देशी प्लेन शराब एवं 6 केन बियर कुल 06 बल्क लीटर कीमती 2550रू किया गया।
नाम आरोपी – सुमित उर्फ चुन्नी खटिक पिता स्व. पप्पी खटिक निर्वाीस खटिक मोहल्ला टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग.
विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा “आपरेशन प्रहार‘ के तहत थाना क्षेत्र में अवैध नशा के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित दिये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी सिटी कोतवाली निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय द्वारा नशा के कारोबार करने वालो की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाए गया था कि दिनांक 06-12-24 को जरिये || मुखबीर से सूचना मिली कि टिकरापारा के पास कोई अज्ञात व्यक्ति देशी प्लेन शराब एवं बियर केन को घर में रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना पर मुखबीर पंचनामा तैयार कर हमराह स्टाफ मुखबीर के बताये हुए स्थान में गवाहों को साथ में लेकर दबिश दिया गया आरोपी सुमित उर्फ चुन्नी खटिक पिता स्व. पप्पी खटिक निवीस खटिक मोहल्ला टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग. के कब्जे से 17 पाव देशी प्लेन शराब एवं 06 बियर केन कुल 06 बल्क लीटर कीमती 2550 रू को गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है आरोपी के विरूद्ध धारा 34 ( 2 ) आब. एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत गिरफतार कर कार्यवाही की गई।