Chhattisgarh

आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन 2024-25 के मद्देनजर पुलिस ने आयोजित की आदतन निगरानी गुण्डा बदमाशों की परेड

 

1720686599 14a9d036dfc25bd925b5

Rajnandgaon News 01 दिसंबर 2024 – आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन 2024-25 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष कदम उठाए हैं। इस दिशा में नगर पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र नायक के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली परिसर में आदतन निगरानी गुण्डा बदमाशों और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की परेड आयोजित की गई।

 

IMG 20241201 WA0026परेड का उद्देश्य आगामी नगरीय निकाय चुनाव प्रक्रिया में शांति व्यवस्था बनाए रखना था। पुलिस ने इन बदमाशों को चेतावनी दी कि वे चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न करें और शांति व्यवस्था में खलल न डालें। इस दौरान नगर पुलिस प्रशासन ने समझाईश दी कि वे भविष्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त न हों।

 

थाना सिटी कोतवाली, थाना लालबाग, और पुलिस चौकी चिखली क्षेत्र के आदतन निगरानी गुण्डा बदमाशों को परेड में शामिल किया गया। इस आयोजन में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय बरेठ, निरीक्षक नवरतन कश्यप, और उप निरीक्षक नरेश बंजारे भी उपस्थित रहे। इन अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि इन बदमाशों को आगामी नगरीय निकाय एवं  त्रिस्तरीय चुनावों में किसी भी प्रकार के अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की समझाईश दी जाए।

 

नगर पुलिस प्रशासन की यह पहल आगामी नगरीय निकाय त्रिस्तरीय चुनावों के दौरान शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सहायक साबित होगी, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हो।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button