iPhone Production में बूम: भारत से 10 अरब डॉलर का उत्पादन, 7 अरब डॉलर का निर्यात
पीएलआई स्कीम से iPhone मैन्युफैक्चरिंग को मिला बूस्ट
नई दिल्ली ।केंद्र सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना के तहत भारत में iPhone निर्माण में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चालू वित्त वर्ष 2025 के पहले सात महीनों (अप्रैल-अक्टूबर) में iPhone का उत्पादन 10 अरब डॉलर तक पहुंच गया। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस उपलब्धि की जानकारी दी।
iPhone एक्सपोर्ट ने बनाया नया रिकॉर्ड
इन सात महीनों में Apple ने 7 अरब डॉलर (करीब 60,000 करोड़ रुपये) मूल्य के iPhone निर्यात किए। मंत्री ने कहा कि यह पीएलआई योजना के तहत स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग में एक और बड़ी सफलता है।
वित्त वर्ष 2024 में भारत में कुल 14 अरब डॉलर मूल्य के iPhone बनाए गए थे, जिनमें से 10 अरब डॉलर से अधिक का निर्यात किया गया था।
अप्रैल से अक्टूबर के दौरान हर महीने औसतन 1 अरब डॉलर मूल्य के iPhone निर्यात किए गए।
Apple ने भारत में रोजगार में किया बड़ा योगदान
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पिछले चार वर्षों में Apple के इकोसिस्टम ने 1.75 लाख प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उत्पन्न किए, जिनमें से 72% नौकरियां महिलाओं को मिली हैं।
Apple के CEO ने जताई भारत से उम्मीदें
Apple के CEO टिम कुक ने कहा, “जुलाई-सितंबर की तिमाही में भारत में अब तक का सबसे अधिक राजस्व रिकॉर्ड किया गया है। भारत में ग्राहकों का जोश देखकर हमें काफी खुशी हो रही है।”
बढ़ती मांग से आय और मुनाफे में उछाल
वित्त वर्ष 2024 में Apple की आय: 66,700 करोड़ रुपये (सालाना 36% वृद्धि)
मुनाफा: 2,746 करोड़ रुपये
PLI स्कीम का असर
भारत सरकार की पीएलआई योजना ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, खासतौर से स्मार्टफोन निर्माण, को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। यह स्कीम न केवल निर्यात बढ़ाने में सहायक रही है, बल्कि घरेलू बाजार को भी सशक्त बना रही है।
iPhone मैन्युफैक्चरिंग में भारत की भागीदारी बढ़ रही है, जिससे न केवल निर्यात को बढ़ावा मिला है, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा हुए हैं। पीएलआई योजना के तहत यह उपलब्धि भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में एक और कदम है।