संविधान का सम्मान, युवाओं का अभिमान: ‘हमारा संविधान, हमारा अभिमान’ पदयात्रा
भारत के युवाओं का गर्व प्रदर्शन:
माय भारत के युवाओं ने निकाली ‘हमारा संविधान-हमारा अभिमान’ पदयात्रा
रायगढ़। इस वर्ष पूरा देश अपने संविधान का 75 वा वर्ष मना रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्यता में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्त संस्था नेहरू युवा केन्द्र – माय भारत रायगढ़ और किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा जिला युवा अधिकारी चंद्रभूषण चौबे के निर्देशन, कॉलेज प्राचार्य डॉ मनोरमा पाण्डेय के संरक्षण और रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ कपूरचन्द गुप्ता के मार्गदर्शन में दिनांक 26 नवंबर को युवा स्वयंसेवकों द्वारा “हमारा संविधान-हमारा अभिमान” पदयात्रा का आयोजन किया गया।
जिसमें 200 से भी अधिक युवाओं ने भाग लिया, यह पदयात्रा महाविद्यालय प्रांगड़ से प्रारंभ होकर अंबेडकर चौक तक गई जहां अधिकारियों और स्वयंसेवकों द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, युवाओं ने रैली के दौरान शहर में लगे संविधान संबंधित प्रदर्शनी का भी दर्शन किया जहां आयोजकों द्वारा युवाओं के समक्ष भारतीय संविधान की मूल प्रति भी प्रस्तुत की गई जिसके अन्तिम पृष्ठ पर संविधान सभा के सदस्य रहे रायगढ़ निवासी पूर्व सांसद किशोरी मोहन त्रिपाठी के हस्ताक्षर अंकित हैं को युवाओं को दिखाया गया, यह पदयात्रा कलेक्ट्रेट मार्ग से होकर पुनः महाविद्यालय पहुंची।
केजी कॉलेज में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन
पदयात्रा के वापसी के पश्चात महाविद्यालय के सभाकक्ष मेंआयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, जहां युवाओं के मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई और विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मनोरमा पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार भारती, और डॉ आनंद शर्मा ने अपने उद्बोधन से युवाओं को संविधान के बारे में जानकारी देते हुए प्रेरित किया ।
संविधान की उद्देशिका का किया गया वाचन
कार्यक्रम के अतिथि डॉ मनोरमा पाण्डेय द्वारा संविधान की उद्देशिका का शपथ सभी युवाओं को दिलाया गया, मुख्य अतिथि ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान सभी जाति, धर्म, वर्ग के लोगों को समान अवसर प्रदान करता है इसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए।
कार्यक्रम के समापन में सभी अतिथियों को ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम को बढ़ावा देने हेतु पौधा भेंट किया गया, सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी।
सफल आयोजन में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
आयोजित इस पदयात्रा और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सफल आयोजन में माय भारत के लेखपाल राहुल गोस्वामी, नवीन देवांगन, कार्यक्रम अधिकारी प्रो दीप्ति निकुंज के साथ स्वयंसेवक नवीन कुमार दुबे, एकांश पटेल, नीतीश बरेठ, खेमराज पटेल, करण सारथी, उषा पटेल जाकिर खान, मो मजीद, नारायण पटेल और रोशन मेहर की महत्वपूर्णभूमिका रही।