Alcohol Raid: चुपके-चुपके खौल रही थी ‘महुआ मंडी, आबकारी टीम ने किया भंडाफोड़, 3 दबोचे

जांजगीर-चांपा:जिले में अवैध शराब कारोबारियों की शामत आ गई है। आबकारी विभाग ने दबिश देकर 45 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब और एक बाइक के साथ तीन आरोपियों को रंगेहाथों पकड़ लिया। कार्रवाई आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े, कलेक्टर जन्मेजय महोबे, और सहायक आयुक्त नीलिमा दीघ्रस्कर के सख्त निर्देश पर अंजाम दी गई।
खेतों के पीछे, गलियों के सूनसान कोनों में खौल रही थी शराब…
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी चोरी-छिपे गांवों में देसी महुआ शराब बनाकर आसपास के इलाकों में खपा रहे थे। तीन अलग-अलग इलाकों से पकड़ी गई शराब के पीछे एक बड़ा लोकल सिंडिकेट होने की आशंका भी जताई जा रही है।
किसके पास से क्या बरामद हुआ?
गांव हरदी (जांजगीर):
👉 21 वर्षीय प्रशांत कुमार सोनवानी के घर के पास चल रही थी देसी शराब की ‘मिनी फैक्ट्री’। यहां से 7 लीटर महुआ शराब जब्त हुई।
गांव सोनईडीह (चांपा):
21 वर्षीय परमेश्वर धनवार शराब की खेप छिपाकर बेच रहा था। 8 लीटर महुआ मौके से जब्त की गई।
गांव बड़े अमेरi (अकलतरा):
22 वर्षीय राकेश कुमार गोंड एक पल्सर बाइक (CG11BJ1847) पर 30 लीटर महुआ शराब ले जाते हुए पकड़ा गया।
सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत केस दर्ज किया गया है।
ऑपरेशन ‘महुआ शिकंजा’ में कौन-कौन थे शामिल?
इस स्पेशल रेड में आबकारी उपनिरीक्षक विकास सांडे, यीवरेश कुमार, शिल्पा दुबे, मुख्य आरक्षक छेदीलाल लहरे, देवदत्त जायसवाल, अनवर मेनन, गणेश चेलकर, महिला आरक्षक गीता कमल, शीतला कौशिक और नगर सैनिकों ने मिलकर मोर्चा संभाला।