Sarangarh

VIP सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कर्मियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण

सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले में VIP सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय सारंगढ़ में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण पुलिस अधीक्षक  पुष्कर शर्मा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडेय और उप पुलिस अधीक्षक  अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
VIP सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कर्मियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण



इस दौरान जिले के विभिन्न थाना व चौकी से नामांकित पुलिसकर्मियों को DFMD (Door Frame Metal Detector), HHMD (Hand Held Metal Detector) और अन्य सुरक्षा उपकरणों के संचालन की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों में सउनि केशराम जांगड़े (रक्षित केंद्र सारंगढ़), मआर 110 झटकांति सिदार (थाना बरमकेला), मआर 262 रथबाई बंजारे, आर 279 ज्वाला बंजारे (थाना कोतवाली सारंगढ़) और आर 159 जगजीवन खुंटे (पुलिस चौकी कनकबीरा) शामिल रहे।

VIP सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कर्मियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण


प्रशिक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों को VIP सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए आधुनिक उपकरणों के इस्तेमाल की बारीकियां सिखाई गईं, जिससे किसी भी आपात स्थिति में वे तेजी और कुशलता से प्रतिक्रिया दे सकें।

Admin

" मै एक अनुभवी न्यूज़ राइटर और पत्रकार हूं, जो पिछले 15/17 वर्षों से हर तरह की खबरें कवर कर रहा हूं। सटीकता, निष्पक्षता, और सरल भाषा में तथ्य प्रस्तुत करना मेरी विशेषता है। मेरी लेखनी का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और समाज की आवाज़ बनना है।"

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button