नया बस स्टैंड का सपना साकार करने उतरे अधिकारी…New Bus Stand Sarangarh

सारंगढ़।जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला बनने के बाद शहरी क्षेत्र में यातायात का दबाव बढ़ गया है,एक तरफ अतिक्रमणकारियों के चलते शहर की सड़के छोटी हो गई है, तो दूसरे तरफ वाहनों की संख्या में इजाफा हो गया है,जिसके चलते नगर के मुख्य मार्ग में हमेशा जाम बना रहता है।उक्त बात को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील कलेक्टर धर्मेश साहू के आदेश पर एसडीएम प्रखर चंद्राकर, तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी, नायब तहसीलदार प्रकाश पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पांडे, कोतवाली थाना प्रभारी कामिल हक अपनी टीम के साथ पूर्व दैनिक सब्जी मंडी पहुंचे।जहां उनके द्वारा विशालकाय वृक्ष को काट कर सड़क को चौड़ा करवाया गया, वही सब्जी मंडी के भीतर जो अतिक्रमण हो रखा था उसे अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।वहीं बस स्टैंड के करीब रायपुर राज मार्ग में जितनी भी होटलें थी उन सबको नाली छोड़कर अपना व्यापार करने के लिए एसडीएम ने हिदायत दिया है।वर्तमान बस स्टैंड में अतिक्रमण कर ठेला टप्पर से व्यवसाय करने वाले लोगों को भी ठेला तप्पर उठाने का आदेश जारी कर दिए हैं।
देखना अब यह है कि सरकार तो बदल गई है क्या नया बस स्टैंड जहां सिर्फ उड़ीसा और रायपुर के लिए यात्रियों को बस मिलेगी यह कब मुरत रूप ले रही है।