ChhattisgarhPolitical
#YoungLeader: 22 साल की राजनदनी जाहिरे बनीं सरपंच, जानिए उनकी कहानी!

CG News:ग्राम पंचायत कुथुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम कुथुर से 22 वर्षीय सरपंच प्रत्याशी राजनदनी जाहिरे ने 4 प्रत्याशियों को हराते हुए 77 वोटों से जीत दर्ज की है। उल्लेखनीय है कि सरपंच पद के लिए कुल 4 प्रत्याशी मैदान में थे, जहां ग्रामवासियों ने एक बार फिर राजनदनी जाहिरे पर अपना विश्वास जताते हुए उन्हें बड़ी जीत दिलाई। नवनिर्वाचित सरपंच ने कहा कि चुनाव से पहले किए गए गांव के विकास से संबंधित सभी वादों को वह अगले पांच वर्षों में पूरा करेंगी और हर कार्य में ग्रामीणों का पूरा सहयोग करेंगी।