Chhattisgarh
पंचायत चुनाव में चौंकाने वाली घटना! प्रचार के दौरान सरपंच प्रत्याशी की अचानक मौत

CG News।। कोरबा जिले के धतूरा ग्राम पंचायत से सरपंच पद के प्रत्याशी बुधवार सिंह का निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, चुनाव प्रचार के दौरान अचानक उनका BP बढ़ने से तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हालांकि, कुछ घंटों के उपचार के बाद उनका देहांत हो गया।

बुधवार सिंह, जो 2020-25 के चुनाव में हार के बाद इस बार तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे थे, नामांकन के बाद सक्रिय रूप से घर-घर प्रचार कर रहे थे और गांव के विकास हेतु नई योजनाओं का वादा कर रहे थे। यह दुखद घटना हरदीबाजार थाना क्षेत्र में हुई। लंबे समय तक गांव की सेवा में समर्पित बुधवार सिंह ने 2010 से 2020 तक लगातार दो कार्यकालों तक सरपंच के रूप में कार्य किया था, जबकि 2005 में उनकी पत्नी भी सरपंच रह चुकी थीं।