चुनाव से पहले कांग्रेस में बगावत! 6 बड़े नेता भाजपा में कूदे, आखिर ऐसा क्या हुआ?
Bilaspur Politics।।छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीति ऐसे गरमाई है, जैसे गर्मियों में चाय की दुकान पर गॉसिप। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पूरा जोर लगा दिया है—लगता है, मानो ये चुनाव नहीं जादू का खेल है, “जो जीते वही सिकंदर!” सभी पार्टियों के नेता घर-घर जा रहे हैं, जैसे मुफ्त वाई-फाई का वादा करने आए हों।
अब बिलासपुर की बात करें, तो वहां राजनीति किसी बॉलीवुड ड्रामा से कम नहीं। कांग्रेस को ऐसा झटका लगा कि इनका पूरा “चेप्टर” हिल गया, क्योंकि लाल्टू घोष समेत छह बड़े नेता भाजपा की गोद में जाकर बैठ गए। सुनने में आया है कि टिकट वितरण को लेकर इनका मूड वैसे ही बिगड़ गया, जैसे बारात की दाल में नमक ज्यादा हो जाए। भाजपा के अमर अग्रवाल ने अपने हीरो अंदाज में इन नेताओं को पार्टी जॉइन करवा ली—लगता है, उन्होंने सोच लिया था, “ये दिल मांगे मोर!” अब 11 फरवरी को वोट डालकर जनता फैसला करेगी और 15 फरवरी को चुनावी रिजल्ट का ड्रामा देखने को मिलेगा।