Chhattisgarh
सरपंच प्रत्याशी को कुचलकर भागा ट्रक चालक! पुलिस जांच में जुटी
CG News।।गरियाबंद जिले में तेज रफ्तार के कारण एक और दर्दनाक दुर्घटना हुई, जिसमें सरपंच पद की प्रत्याशी कुसुमा चंद्राकर की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा देवभोग थाना क्षेत्र में हुआ, जब कुसुमा अपने पति देवानंद चंद्राकर के साथ बाइक पर ओडिशा की ओर जा रही थीं। मोड़ पर अचानक सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक को देख बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, और कुसुमा को ट्रक ने कुचल डाला। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मृतका साहस खोल गांव की निवासी थीं और कोड़की पारा पंचायत से सरपंच पद की उम्मीदवार थीं।