छत्तीसगढ़ में राशन बंद,जल्दी कर ले यह काम ,नहीं तो
रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर में 24,108 राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी न कराने के कारण पिछले दो महीनों से चावल नहीं मिल रहा है। रायपुर खाद्य विभाग ने इन सदस्यों के नाम राशन कार्ड से हटा दिए हैं। प्रदेश में ऐसा करने वालों की संख्या एक लाख से अधिक बताई जा रही है। नाम काटने की प्रक्रिया अब भी चल रही है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।
कार्ड निरस्त करने की कई वजहें हैं। इनमें से 362 कार्ड के मुखिया की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 2,544 कार्ड गलत आधार नंबर के कारण निरस्त किए गए हैं। 447 कार्डों में मुखिया के नाम में बदलाव किया गया है। इसके अलावा अन्य कारणों से भी कई कार्ड निरस्त हो रहे हैं।
सत्यापन प्रक्रिया के लिए कई बार तारीखें बढ़ाई गईं। इस बार अंतिम तारीख 28 फरवरी तय की गई थी। इस तारीख तक सत्यापन न कराने वाले लोगों के नाम अब राशन कार्ड सूची से हटा दिए जा रहे हैं, और इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया भी प्रारंभ की गई है। साथ ही, पुनर्स्थापन की प्रक्रिया भी चल रही है।