ChhattisgarhRaigarh
होटल ट्रिनिटी में शान से लहराया तिरंगा
Raigarh News। 76वे गणतंत्र दिवस का खुमार पूरे देश में देखने को मिल रहा है सरकारी संस्थानों के अलावा शहर के चौक चौराहों से लेकर ग्रामीण अंचलों में आज लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणपर्व मना रहे है सभी जिला एवं तहसील मुख्यालयों में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है लोग सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों के जरिए अनेकों तरह से एक दूसरे को बधाईयां और शुभकामना संदेश भेज रहे है इसी तारतम्य में रायगढ़ के ट्रिनिटी होटल के ऑनर सरनदीप सलूजा और स्टॉप ने होटल कैंपस में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा लहराया।और देश तथा क्षेत्रवासियों की शुभकामना संदेश प्रेषित किया है ।