Entertainment
शाहिद कपूर की ‘देवा’ ट्रेलर रिलीज: एक्शन से भरपूर,इस दिन बड़े पर्दे पर मचेगी धूम
Deva movie Trairol Release:शाहिद कपूर की नई फिल्म ‘देवा’ का ट्रेलर अब देखने के लिए मिल गया है। इसमें शाहिद जबरदस्त एक्शन करते हुए दिख रहे हैं। वह इस फिल्म में एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं। उनके साथ पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी। ये फिल्म मशहूर मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनाई गई है और इसे 31 जनवरी 2025 को थिएटर में पेश किया जाएगा।