सारंगढ़ के ‘मां भगवती भोजनालय’ का शुभारंभ, जानें कैसे मिलेगा निशुल्क भोजन।
कलेक्टर धर्मेश साहू ने गायत्री मंदिर में निशुल्क मां भगवती भोजनालय का शुभारंभ किया
प्रतिदिन दोपहर में जरूरतमंद लोगों के लिए भोजनालय में रहेगी निशुल्क भोजन व्यवस्था
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 जनवरी 2025/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धर्मेश कुमार साहू के मुख्य आतिथ्य में सारंगढ़ के मां गायत्री मंदिर परिसर में निशुल्क मां भगवती भोजनालय का शुभारंभ किया गया। इस भोजनालय में जरूरतमंद लोगों एवं गायत्री परिवार के सदस्य एवं अन्य मेहमानों के लिए प्रतिदिन दोपहर में निशुल्क भोजन प्रसाद की व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम की शुरुआत यज्ञ, आहुति, आरती, मंत्र उच्चार आदि से की गई। इस अवसर पर कलेक्टर धर्मेश साहू नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान, गायत्री शक्तिपीठ सारंगढ़ के महेंद्र अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ नागरिक, युवा, बच्चे, महिला, पुरुष एवं बुजुर्ग माता-पिता ने सामूहिक रूप से दोपहर का भोजन प्रसाद ग्रहण किया।