ChhattisgarhSarangarh
सारंगढ़ में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह हेतु 20 जनवरी तक दावा आपत्ति आमंत्रित
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 जनवरी 2025/ महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना सारंगढ़ क्षेत्र अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत वर्ष 2024-25 में विवाह हेतु शासन के निर्देशानुसार पात्र हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों की सूची तैयार कर दावा आपत्ति हेतु प्रकाशन किया जा रहा है। जारी सूची में जिस किसी को दावा आपत्ति प्रस्तुत करना हो वे 20 जनवरी 2025 को शाम 5.30 बजे तक स्वयं कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना खेलभांठा सारंगढ़ में उपस्थित होकर लिखित में दावा आपत्ति आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।