National/International
मंत्री के घर पर ग्रेनेड आत्मघाती हमला, पुलिस चौकी लूट ली
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक मंत्री के घर पर ग्रेनेड आत्मघाती हमला हुआ है। बलूच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने वित्त मंत्री शोएब नौशेरवानी के घर पर हैंड ग्रेनेड फेंके। साथ ही, उन्होंने कलात के उप-निरीक्षक के निवास को भी निशाना बनाया। इस हमले में एक पुलिस गार्ड गंभीर रूप से घायल हुआ। इसके अलावा, बीएलए के लड़ाकों ने मसतुंग की एक पुलिस चौकी पर भी हमला किया, जहां उन्होंने कई सामान लूट लिए।
इसे पढ़े :तमिलनाडु में बेमिसाल सफलता: हर साल 10 लाख ‘मेड इन इंडिया’ लैपटॉप होंगे तैयार, जानिए कैसे!