Anti Corruption की बड़ी कार्रवाई!रिश्वत के आरोप में पकड़ा गया वरिष्ठ निरीक्षक

Janjgir Champa:छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption ) की निरंतर गतिविधियां जारी हैं। हाल ही में,एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाथकरघा विभाग के एक वरिष्ठ निरीक्षक को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बिलासपुर ACB टीम द्वारा की गई है।
गिरफ्तार किए गए वरिष्ठ निरीक्षक का नाम हरेकृष्ण चौहान है। उन पर कार्य निष्पादन के लिए रिपोर्ट भेजने के नाम पर 1 लाख 75 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है।
Anti Corruption ब्यूरो ने की ऐसे कार्रवाई
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जांजगीर-चांपा के ग्राम केरा के निवासी महेंद्र देवांगन ने एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि हथकरघा बुनकर सहकारी समितियां – महामाया समिति मिस्दा, लक्ष्मी कोसा समिति खोखरा और बजरंग बुनकर समिति खोखरा का कार्य निष्पादन बंद हो गया था। इसके चलते उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा विपणन एवं सहकारी संघ रायपुर को आवेदन भेजा था, जिसके बाद सहायक संचालक हथकरघा जांजगीर-चांपा को जांच के लिए निर्देशित किया गया।
महेंद्र ने सहकारी समितियों द्वारा अधिकृत होने के बाद, जब जांच रिपोर्ट रायपुर भेजने के लिए वरिष्ठ निरीक्षक से संपर्क किया, तो हरेकृष्ण चौहान ने उनसे 1,75,000 रुपये की रिश्वत की मांग की। महेंद्र ने इस प्रस्ताव को ठुकराने का निर्णय लिया और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने का मन बनाया। इसके फलस्वरूप, उन्होंने 50,000 रुपये की पहली किश्त देने की व्यवस्था की। आज, एंटी करप्शन टीम ने ट्रेप लगाकर हरेकृष्ण चौहान को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।