पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम का हाल ,पढ़े पूरी खबर
Mp News:भोपाल, राजगढ़, धार, खंडवा, (गिरवर) शाजापुर, शहडोल, जबलपुर, सिवनी, सागर, टीकमगढ़, गुना, रायसेन, सीहोर, कल्याणपुर (शहडोल), तालुन (बड़वानी), पृथ्वीपुर(निवाड़ी) में शीत लहर का प्रभाव रहा । पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में तीव्र शीत लहर का प्रभाव रहा । भोपाल, धार, रतलाम, (गिरवर)शाजापुर, उज्जैन, सीधी, टीकमगढ़, बैतूल, रायसेन, तालुन (बड़वानी), पृथ्वीपुर(निवाड़ी), मरुखेड़ा(नीमच) में शीतल दिन रहा । राजगढ़, इंदौर में तीव्र शीतल दिन रहा ।
अधिकतम तापमान रीवा, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में काफी गिरे एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ । वे भोपाल, उज्जैन संभागों के जिलों में सामान्य से विशेषरूप से कम रहे; इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, रीवा, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से काफी कम रहे; जबलपुर संभाग के जिलों में सामान्य से कम रहे l
न्यूनतम तापमान रीवा संभाग के जिलों में काफी गिरे एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ । वे भोपाल संभाग के जिलों में सामान्य से विशेषरूप से कम रहे; इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से काफी कम रहे; रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में सामान्य से कम रहे 5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर।