ChhattisgarhRaigarh

क्षेत्रीय सरस मेला का शुभारंभ 3 जनवरी से- Regional Saras Mela will start from 3rd January

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

रायगढ़, 1 जनवरी 2025/ उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य में 3 जनवरी 2025 को क्षेत्रीय सरस मेला (Regional Saras Mela will start from 3rd January) का उद्घाटन समारोह रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में होगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री  ओ.पी.चौधरी, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह, खरसिया विधायक  उमेश पटेल, धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया, लैलूंगा विधायक श्रीमती विद्यावती सिदार, जिला पंचायत अध्यक्ष  निराकार पटेल एवं महापौर नगर निगम श्रीमती जानकी काटजू उपस्थित रहेंगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्षेत्रीय सरस मेला का शुभारंभ 3 जनवरी से- Regional Saras Mela will start from 3rd January

 

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा क्षेत्रीय सरस मेला 2025 का आयोजन 3 से 12 जनवरी 2025 तक रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में होगा। क्षेत्रीय सरस मेला में महिला स्व- सहायता समूहों के द्व्रारा निर्मित उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जाएगा।

सरस मेला में राज्य के समस्त जिले के अलावा अन्य राज्य जैसे बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, गोवा, मध्य प्रदेश जैसे प्रदेश के महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य शामिल होंगे। सरस मेला में बिहान कार्यक्रम से जुड़े महिला स्व सहायता समूह के दीदियों के उत्पाद को बाजार प्रदान करना, स्वरोजगार के अवसर तैयार करना, साथ ही महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने हेतु अवसर प्रदान करना है।

स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की लगाई जाएगी प्रदर्शनी- An exhibition of products manufactured by self-help groups will be organized

क्षेत्रीय सरस मेला में स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित विशिष्ट उत्पादों की प्रदर्शनी एवं विक्रय, व्यंजन, खेलकूद जैसे फुगड़ी, रस्सा कस्सी, कबड्डी, खोखो, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, बैडमिंटन, बॉक्स क्रिकेट खेल खेले जाएंगे। विभिन्न विभागों के स्टाल के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रदर्शनी का आयोजन होगा। उक्त कार्यक्रम में 212 से अधिक स्टॉल लगाये जायेंगे। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिले एवं अन्य राज्यों के स्टाल लगेंगे। इन स्टॉलो में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित हस्तशिल्प, हथकरघा, मसाला साबुन, अगरबत्ती, बड़ी-पापड़ जैसे उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जाएगा।

मिलेट्स उत्पाद एवं छत्तीसगढिय़ां व्यंजन के लगेंगे स्टॉल- Stalls of millets products and Chhattisgarhi cuisine will be set up

इस अवसर पर महिला स्व-सहायता समूह द्वारा खेल कूद के साथ-साथ बिहान के अन्य कार्यक्रम जैसे लखपति दीदी, ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान, मॉडल सीएलएफ, विपणन, ब्रांडिंग जैसे अन्य गतिविधियां किये जायेंगे। साथ ही मिलेट्स के उत्पाद एवं उसके खाद्य पदार्थो, छत्तीसगढिय़ा व्यंजन एवं अन्य राज्यों से आये समूहों के द्वारा वहां के स्थानीय खाद्य पदार्थो के भी स्टाल लगाये जायेंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति- Cultural programs will be presented

क्षेत्रीय सरस मेला के दौरान शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में सायंकालीन समय में सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे स्थानीय नृत्य, गायन, नाटक, सफलता की कहानियों का प्रदर्शन स्व-सहायता समूह के महिलाओं के द्वारा किया जाएगा।

Sanjay Chauhan

" मै एक अनुभवी न्यूज़ राइटर और पत्रकार हूं, जो पिछले 15/17 वर्षों से हर तरह की खबरें कवर कर रहा हूं। सटीकता, निष्पक्षता, और सरल भाषा में तथ्य प्रस्तुत करना मेरी विशेषता है। मेरी लेखनी का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और समाज की आवाज़ बनना है।"

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button