ChhattisgarhCrime
Police Camp Naxal Atack:पुलिस बेस कैंप पर नक्सली हमला,कुछ जवानों को आई मामूली चोटें
बीजापुर( source by rns)। बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर पुलिस बेस कैंप पर हमला किया है। यह तीन दिनों में दूसरा नक्सली हमला है। बीजापुर के एसपी डॉ जितेंद्र यादव ने इस हमले में फायरिंग की पुष्टि की है।
पामेड़ थाना क्षेत्र के जीड़पल्ली पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने हमला किया। इस गोलीबारी में तीन पुलिस जवानों को हल्की चोटें आई हैं, जिनका प्राथमिक उपचार बेस कैंप में किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, इन हमलों के पीछे सेंट्रल कमेटी के प्रमुख नेता हिडमा का हाथ बताया जा रहा है। पुलिस के उच्च अधिकारियों का कहना है कि बड़े नक्सली नेता अपनी जान की चिंता करते हुए आस-पास के राज्यों में भाग रहे हैं, और इसी बौखलाहट में पुलिस कैंप पर हमला कर निचले स्तर के कैडर का मनोबल बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।